भाजपा सांसद मनोज कोटक ने की निशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर सेवा की शुरुआत
मुंबई : उत्तर पूर्व मुंबई के सांसद मनोज कोटक ने कोरोना के मरीजों के लिये निशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर सेवा की शुरुआत कर दी है. ,
उनके प्रयास से मुलुंड के फ्रेंडस एकेडमी स्कूल में बनाये गए हाई रिस्क आइसोलेशन सेंटर और निशुल्क ऑक्सीजन सीलेंडर सेवा की शुरुआत की गई। इस विशेष कार्यक्रम में मशहूर गायक सोनू निगम उपस्थित थे ।
आइसोलेशन सेंटर का काम आदिघंटाकरण चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किया गया है, सभी सुविधाओं से लैस इसमे 50 बेड हैं ,साथ ही इस सेंटर में रूटीन चेकअप,मेडिसिन,और भोजन की उत्तम व्यवस्था उपलब्ध है,
इस जगह पर निशुल्क ऑक्सीजन सीलेंडर की सुविधा उपलब्ध कराने का काम ईशान्य मुंबई भाजपा द्वारा किया जा रहा है। कोविड -19 की लहर के चलते ऑक्सीजन की किल्लत महसूस होने लगी है, इसलिए ऑक्सिजन सिलिंडर सेवा शुरू की गयी है। इसका लाभ जरूरतमंद को होगा,
ऑक्सीजन सुविधा उपलब्ध कराने हेतु आयोजित कार्यक्रम में सांसद मनोज कोटक ने कहा कि ” कोविड की इस लड़ाई में हम एक दूसरे के साथ हैं. अब तक 150 से ज्यादा ऑक्सिजन कॉन्सन्ट्रेटर लोगों में बाटे गये है और हमारे कार्यकर्ता और नगरसेवक के ऑफिस से जरूरतमंद लोगों के लिए यह सुविधा मुहैय्या की जा रही है। आज से हमने नि:शुल्क ऑक्सिजन सिलेंडर की सुविधा उपलब्ध कराई है, जिससे बिना किसी खर्च के जरूरतमंद लोगों को यह लाभ मिल सके। इसलिए हमने आइसोलेशन सेन्टर का उदघाटन किया। ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद लोग इस मुफ्त ऑक्सीजन सेवा का लाभ ले सकें , यही हमारी कोशिश रहेगी।
वही इस मौके पर गायक सोनू निगम ने कहा कि ” सांसद मनोज कोटक इस कोविड काल में अच्छा काम कर रहे है। मैने आइसोलेशन सेंटर को देखा और उसका जायजा लिया।
लोग वैक्सीन जल्द से जल्द ले, मैं चाहता हूं कि यह सेंटर खाली रहे, ताकि कोई बीमार न हो और उन्हें इस सेंटर में आने की जरूरत ही ना महसूस हो।