पियाजियो ने भारत में एप्रिलिया एसएक्सआर 125 लॉन्च किया
पुणे,14 मई:पियाजियो इंडिया ने एप्रिलिया एसएक्सआर 125 के लॉन्चिंग की आज घोषणा की। एप्रिलिया एसएक्सआर 160 की बेहद रोमांचक लॉन्चिंग के बाद कंपनी ने उन आजाद ख्याल राइडर्स के लिए यह दिलचस्प कैटिगरी लॉन्च की है, जो हर पल जिंदगी का पूरा मजा उठाना चाहते हैं.एप्रिलिया एसएक्सआर125 अपने 125 सीसी के एक नए जबर्दस्त इंजन के साथ बेहद आरामदायक, स्टाइलिश और बेहद लाजवाब परफॉर्मेंस चाहने वालों की नई मनचाही पसंद है। उपभोक्ता नए एप्रिलिया एसएक्सआर 125 से एप्रिलिया के नए डीएनए का मजा ले सकते हैं। ऑल न्यू एप्रिलिया एसएक्सआर 125 अब पुणे में 1,14,994/- रू की कीमत पर मिल रहा है। इसकी बुकिंग देश भर की सभी डीलरशिप पर केवल 5000/- रुपये की प्रारंभिक राशि देकर कराई जा सकती है। इसके अलावा इसे कंपनी की आधिकारिक ई-कॉमर्स वेबसाइट https://apriliaindia.com/. से भी बुक किया जा सकता है।
एप्रिलिया एसएक्सआर 125 की डिजाइनिंग लेटेस्ट ग्लोबल डिजाइन की तर्ज पर की गई है। इसमें सिंगल सिलिंडर, 4 स्ट्रोक, एयरकूल्ड, 3 वॉल्व फ्यूल इंजेक्शन क्लीन एमिशन इंजन टेक्नोलॉजी फिट की गई है।
पियाजियो इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक डिएगो ग्रैफी ने कहा, “आज मैं काफी खुश और उत्साहित हूं क्योंकि एप्रिलिया एसएक्सआर ने 160 सीसी से शुरू हुई रेंज पूरी करने की ओर कदम बढ़ा लिया है। 125 सीसी पर हमारे इंजन 3 वॉल्व और पर्यावरण को कोई नुकसान न पहुंचाने वाले फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी से लैस हैं, जो उपभोक्ताओं को सफर का सुहाना अहसास कराते हैं। इससे ईंधन का काफी बेहतरीन ढंग से इस्तेमाल होता है और काफी बचत भी होती है।
इसके अनोखे और बेमिसाल लुक्स को 3 कोट एचडी बॉडी पेंट से निखारा गया है, जिसमें एप्रिलिया के बेहद खास स्टाइल में बने ग्राफिक्स को शामिल किया गया है। इसमें मैट ब्लैक डिजाइन और डार्क क्रोम के खूबसूरत एलिमेंट्स को शामिल किया गया है। इसमें एलईडी टेक्नोलॉजी से लैस दो क्रिस्टल हेडलाइट्स और आईलाइन पोजिशन लाइट्स को भी शामिल किया जाता है, जो फ्रंट इंडिकेटर के ब्लिंकर्स के साथ मिलकर जबर्दस्त रोशनी बिखेरेती है। इसकी एलईडी टेललाइट्स के आसपास चमकते हीरे जैसी झलक मिलने का आभास मिलता है। इसके साथ ही इसके पीछे की ओर ब्लिंकर्स दिए गए हैं, जो एक साथ मिलकर पूरी तरह नए युग की आकर्षक अपील की कसौटी पर खरे उतरते हैं।
210 वर्ग सेमी के मल्टी फंक्शनल ऑल डिजिटल क्लस्टर डिस्प्ले से लैस एसएक्सआर 125 में ढेरों खूबियां हैं। इसमें डिजिटल स्पीड इंडिकेटर, आरपीएम मोटर, माइलेज इंडिकेटर, एवरेज स्पीड और टॉप स्पीड डिस्प्ले और डिजिटल फ्यूल इंडिकेटर जैसे कई फीचर्स दिए गये हैं। उपभोक्ता ब्लूटुथ मोबाइल कनेक्टिविटी एक्सेसरीज का भी ऑप्शन चुन सकते हैं, जो यूजर के मोबाइल को स्कूटर से कनेक्ट कर उन्हें कई तरह के कनेक्टिविटी फीचर्स का लाभ उठाने की सुविधा देता है। एसएक्सआर प्रीमियम स्कूटर 12 वोल्ट, 5.0 एएच एमएफ बैटरी से लैस है। इसकी फ्यूल कैपिसिटी 7 लीटर की है।