ठाणे-ठाणे मनपा आयुक्त डॉ. विपिन शर्मा ने बुधवार को ठाणे के ग्लोबल अस्पताल का दौरा कर यहां कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना मरीजों के मृत्यु दर को कम करने के लिए आवश्यक उपाय योजनाएं करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही कोरोना की तीसरी लहर को लेकर भी पहले से ही तैयारी करते हुए उपाय योजनाएं करते हुए आवश्यक सुविधाएं निर्माण करने पर तत्काल कदम उठाए जाने का आदेश संबंधित अधिकारियों को दिया।
उल्लेखनीय है कि कोविड संक्रमित मरीजों के मृत्यु दर को कम करने के लिए ठाणे जिला पालक मंत्री एकनाथ शिंदे ने इससे पहले ही आवश्यक कदम उठाते हुए गंभीरता से उपाय योजनाएं करने का आदेश दिया है। उनके आदेशों पर अमल करते हुए मनपा आयुक्त डॉ. विपिन शर्मा ने बुधवार की सुबह ग्लोबल कोविड सेंटर का दौरा कर स्थिति का निरीक्षण किया। इस दौरान मनपा के अतिरिक्त आयुक्त-1 गणेश देशमुख, उपायुक्त संदीप मालवी, अशोक बुरपल्ले, विश्वनाथ केलकर, सूचना व जनसंपर्क अधिकारी महेश राजदरेकर, ग्लोबल अस्पताल के स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ. अनिरुद्ध मालगावकर आदि अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। मनपा आयुक्त डॉ. शर्मा ने ग्लोबल अस्पताल में मृत्यु दर को कम करने के लिए आवश्यक सभी उपाय योजनाएं करने की सूचना दी। आईसीयू वॉर्ड में विशेषज्ञ चिकित्सकों की आवश्यकता होने की स्थिति में इनकी तत्काल नियुक्ति करने का आदेश अतिरिक्त आयुक्त को दी। इसके साथ ही आईसीयू में वेंटिलेटर पर मौजूद मरीजों का विशेष ध्यान देने का आदेश उन्होंने दिया। साथ ही दवाइयों की उपलब्धता और ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर समीक्षा ली। समीक्षा बैठक में मनपा आयुक्त डॉ. शर्मा ने कोरोना की तीसरी लहर से लडऩे के लिए तैयारी करने का निर्देश दिया। इसके लिए बच्चों के लिए 100 बेड का स्वतंत्र वॉर्ड निर्माण करने, विशेषज्ञ चिकित्सक, जरूरी दवाओं की खरीदी और ऑक्सीजन की आपूर्ति आदि को लेकर तैयारी करने का आदेश उन्होंने दिया।
मनपा आयुक्त ने किया ग्लोबल कोविड सेंटर का दौरा
previous post