पियाजियो ने चुनौतीपूर्ण समय में जोड़े 100 नये डीलरशिप
मुंबई, 13 मई: पियाजियो व्हीकल्स प्रा. लि. कंपनी ने 100 दिनों में पूरे भारत में 100 और डीलरशिप जोड़कर एक बड़ी उपलब्धि अर्जित की है। यह उपलब्धि कंपनी के भविष्य और उत्पाद श्रृंखला में नया भरोसा और पियाजियो ब्राण्ड की स्वीकार्यता को मजबूती प्रदान की है। यह दोपहिया और तिपहिया सेगमेंट्स में ग्राहकों के लिये उत्पादों की बड़ी संख्या को जोड़ने में पियाजियो की अग्रणी स्थिति की साख को भी बढ़ाती है।
महामारी के बावजूद, पियाजियो ने नई तकनीकों में निवेश करना जारी रखा है और वह हर तिमाही में नये उत्पाद पेश करती है। पियाजियो ने पिछले साल भारत में 3व्हीलर्स और वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री के लिये अपना ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म भी लॉन्च किया है।
एक जिम्मेदार कॉर्पोरेट होने के नाते, महामारी के समय में, पियाजियो ने बारामती और पुणे के अस्पतालों में विभिन्न योगदान दिये, जैसे पीपीई किट्स, बारामती में कोविड के इलाज की सुविधा की स्थापना में मदद और तीनपहिया ड्राइवर समुदाय के विभिन्न वर्गों को नि शुल्क मासिक राशन दिया है। साथ ही कंपनी ऑक्सीजन प्रदान करने में मदद दे रही है और इसने अपने सभी कर्मचारियों के लिये मुफ्त टीकाकरण की घोषणा भी की है।
पियाजियो व्हीकल्स प्रा. लि. के एमडी और सीईओ श्री डियेगो ग्राफी ने कहा, कि ‘‘हम अपने विभिन्न ब्राण्ड्स, जैसे वेस्पा, एप्रिलिया और आपे द्वारा 2व्हीलर और 3व्हीलर के क्षेत्र में अपने ग्राहकों के लिये श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ और स्टाइलिश पेशकश करना जारी रखने के प्रयास में हैं। उत्पादों की यह पेशकश न केवल प्रतिष्ठित है, बल्कि अत्याधुनिक और समकालीन भी है। हमें भारत में ग्राहकों की जरूरतों को समझने का फायदा मिला है और यूरोप तथा भारत में हमारे बेहतरीन शोध एवं विकास ने इस फायदे को बढ़ाया है। हम बाजार में पियाजियो की हिस्सेदारी बढ़ाने और 2 व्हीलर तथा 3 व्हीलर के क्षेत्र में अपने प्रतिष्ठित ब्राण्ड्स के प्रति ग्राहकों की पसंद बढ़ाने पर ध्यान दे रहे हैं। महामारी के इस दौर की चुनौतियों के बावजूद हमने भारत के विभिन्न राज्यों में अपने नेटवर्क का विस्तार किया है और विदेशों में भी अपनी मौजूदगी को मजबूत कर रहे हैं। इससे पियाजियो और उसके भविष्य की ब्राण्ड एवं उत्पाद शक्ति में डीलर समुदाय और ग्राहकों का भरोसा दिखाई देता है। मुझे भारत के बाजार में हमारे लिये कई नये अवसर दिखाई देते हैं, क्योंकि वह वृद्धि करेगा ही और पियाजियो के वैश्विक व्यवसाय में बड़ी भूमिका भी निभाएगा।‘’पियाजियो ने 3-व्हीलर और 2-व्हीलर व्यवसाय में अपनी पहुंच को बढ़ाया है और एक खूबसूरत और अनूठे ग्राहक अनुभव के लिये इलेक्ट्रिक एक्सपीरियेंस सेंटर खोलकर वाणिज्यिक वाहनों के क्षेत्र में विस्तार किया है। पियाजियो के पास भारत में 3 व्हीलर स्पेस का सबसे बड़ा नेटवर्क और 2 व्हीलर में एक मजबूत नेटवर्क भी है। कंपनी का लक्ष्य अपने ग्राहकों के ज्यादा करीब आने के लिये देश के विभिन्न भागों में अपनी पहुंच को और बढ़ाना है और अपने ब्राण्ड्स वेस्पा, एप्रिलिया और आपे’ की बड़ी उत्पाद संख्या के साथ ग्राहक अनुभव को समृद्ध बनाना है। इन 100 डीलरशिप्स का जुड़ना उसी दिशा में एक कदम है।