Home ठाणे ठाणे के सभी टीकाकरण केंद्र वैक्सीन न होने से आज बंद 

ठाणे के सभी टीकाकरण केंद्र वैक्सीन न होने से आज बंद 

by zadmin

ठाणे-ठाणे महानगर पालिका के पास लोगों को वैक्सीन देने के लिए अब स्टॉक नहीं बचा है। ऐसे में मनपा प्रशासन ने गुरुवार को शहर के सभी टीकाकरण केंद्रों को बन्द रखने का निर्णय लिया है। वहीं समय पर ठाणे मनपा को टीका उपलब्ध न होने के कारण महापौर नरेश म्हस्के ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है और ट्विटर के माध्यम से टीका की मांग की हैं। साथ ही उन्होंने मोदी के पिछले सप्ताह में सोशल मीडिया के माध्यम से टिके की उपलब्धता और नियोजन पर कही बात को लेकर टिप्पणी की है। म्हस्के ने कहा है कि ‘हमारी तैयारी टीकाकरण को लेकर पूरी है ,लेकिन कृपया करके आप कम मत पड़ो और दिए आश्वासन की पूर्ति करें। बता दें कि अप्रैल माह में जहां वैश्विक महामारी कोरोना अपने पिक के दौर में है और प्रतिदिन 1000 के करीब मरीज ठाणे महानगर पालिका की सीमा में मिल रहे है और आधे दर्जन से भी अधिक लोगों की इस बीमारी से प्रतिदिन जान जा रही हैं। वहीं इस महीने में समय पर कई बार टीका उपलब्ध न होने के कारण मनपा प्रशासन को मजबूरन टीकाकरण केंद्र को कई बार बन्द करना पड़ा हैं। सोमवार और मंगलवार को टीका का भंडारण उचित मात्रा में मनपा प्रशासन को मिला था, जिसके कारण अच्छी संख्या में लोगों ने इसका लाभ भी लिया था। हलांकि कई टीकाकरण केंद्रों पर लोगों की भारी भीड़ के चलते हंगामा देखने को भी मंगलवार को मिला था। ऐसे में अब बुधवार को लोगों को कोरोना का टीका तो दिया गया लेकिन अब टीका का भंडारण शून्य पर पहुंच गया हैं। जिसके कारण मनपा ने गुरुवार, 30 अप्रैल को सभी टीकाकरण केंद्रों को बन्द करने का निर्णय लिया हैं। 

बता दें कि ठाणे महानगर पालिका की तरफ से शहर के करीब 32 टीकाकरण केन्द्रों पर लोगों को कोरोना का टीका दिया जाता हैं। इनमें से 14 टीकाकरण केंद्र निजी हैं।  ठाणे मनपा की सीमा में अब तक  42 टीकाकरण केंद्रों पर लगभग 2 लाख 24 हजार लोगों को टीके का पहला डोज और 61 हजार 836 टीके का दूसरा  डोज दिया जा चुका है। मनपा प्रशासन का कहना है कि ठाणे मनपा की सीमा से सटकर जिला परिषद का कुछ क्षेत्र और कई महानगर पालिकाओं की सीमा आने के कारण यहां के रहिवासी भी ठाणे में आकर कोरोना का टीका ले रहे है। यही कारण है ठाणे मनपा क्षेत्र के रहिवासियों  के अलावा भी अन्य लोगों को टीका देने के कारण टीका की कमी हो रही हैं। ऐसे में यदि टीका का भंडारण केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जाता है तो जल्द ही टीकाकरण शुरू किया जाएगा।

You may also like

Leave a Comment