Home ठाणे अवैध इमारत में मौजूद प्राईम क्रिटीकेयर अस्पताल के पास नहीं था फायर एनओसी

अवैध इमारत में मौजूद प्राईम क्रिटीकेयर अस्पताल के पास नहीं था फायर एनओसी

by zadmin

अवैध इमारत में मौजूद अस्पताल के पास नहीं था फायर एनओसी
ठाणे- मुंब्रा के प्राईम क्रिटीकेयर अस्पताल में बुधवार की भोर आग लग गई। इस हादसे में स्थानांतरित करने के बाद चार मरीजों की दूसरे अस्पतालों में मौत हो गई। इसी बीच धक्का लगने वाली सच्चाई सामने आई है। मनपा के एक अधिकारी ने कहा कि अस्पताल को दमकल विभाग की तरफ से फायर एनओसी मिला ही नहीं है। हालांकि इसके लिए अस्पताल प्रबंधन को नोटिस जारी किया गया है।  
जानकारी के मुताबिक सुबह ३.४० बजे मुंब्रा के प्राईम केयर अस्पताल में आग लगने की घटना घटित हुई। इमारत के नीचे स्थित मीटर पैनल में यह आग लगी। गनीमत यह रही कि अस्पताल के आईसीयू तक यह आग नहीं पहुंच सकी, लेकिन आग पहले मंजिल तक पहुंच गई थी। जांच में पाया गया है कि संपूर्ण अस्पताल वातालूकुलित है। इसके बाद भी आग शॉटसर्किट के चलते लगी है। जांच में पाया गया कि अस्पताल में एक ही सिढ़ी थी, जबकि दूसरी सिढ़ी रैंप के स्वरूप में था। सबसे बड़ी बात यह है कि अस्पताल जिस इमारत में चल रहा था वह अवैध है, जिसे मनपा की तरफ से फायर एनओसी नहीं मिला हुआ था। इसे लेकर मनपा के दमकल विभाग की तरफ से नोटिस भेजा गया था। इसे लेकर अस्पताल प्रशासन की तरफ से लापरवाही बरती गई है। इतना ही नहीं बहुत ही कम जगह में अस्पताल को शुरू किया गया था। अस्पताल में कुल 20 मरीज भर्ती थे। इनमें से छह मरीजों को आईसीयू में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में लगी आग की घटना ने एक बार फिर से शहर में निजी अस्पतालों के फायर एनओसी का मुद्दा खड़ा कर दिया है। बताया गया है कि शहर में अभी भी सात से आठ अस्पतालों का फायर ऑडिट नहीं हुआ है। मनपा के दमकल विभाग ने सभी फायर ऑडिट कर उसकी रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है।  

You may also like

Leave a Comment