Home मुंबई-अन्य वन विभाग की जमीन पर पहले मिट्टी उत्खनन कर बेचा गया, अब अवैध निर्माण शुरू

वन विभाग की जमीन पर पहले मिट्टी उत्खनन कर बेचा गया, अब अवैध निर्माण शुरू

by zadmin

वन विभाग की जमीन पर पहले मिट्टी उत्खनन कर बेचा गया, अब अवैध निर्माण शुरू

 पालघर : एक तरफ कोरोना महामारी से देश जूझ रहा है दूसरी तरफ लॉक डाउन का  लाभ उठा पहले  वन विभाग की जमीन पर अवैध रूप से मिट्टी उत्खनन कर बेचा गया और अब उसी जगह पर धड़ल्ले से अवैध निर्माण का किया जा रहा है ।और वन विभाग अधिकारी इसे देख कर अनदेखा करती नजर आ रही है ।सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार पालघर तहसील के धुकटण गाव स्थित फॉरेस्ट विभाग की जमीन पर पेड़ो को तोड़कर अवैध रूप से 150 ट्रक मिट्टी उत्खनन कर बिना रॉयल्टी के विक्री किया गया था।जिसकी खबर अखबार में छपने पर वन विभाग अधिकारी ने दिखावे की कार्यवाई कर पलड़ा झाड़ दिया। जबकि कार्यवाई करने के पश्चात कुछ दिन शांत होने के अवैध भूमाफिया द्वारा पुनः मिट्टी उत्खनन कर अब अवैध रूप से चाली बनाने का कार्य कर रहे है ।सूत्रों का कहना है कि इस कार्य को करने पीछे भूमाफिया को फॉरेस्ट विभाग से अभय वरदान प्राप्त है ,जिससे उक्त कार्यो को किया जा रहा है ।पर्यावरण प्रेमियों का कहना कि यदि इसी तरह हरे भरे पेड़ो को काटकर कंक्रीट का जंगल खड़ा होता रहा तो पर्यावरण पर इसका असर पड़ सकता है ।इसपर तत्काल कार्यवाई की  जानी चाहिये ।

You may also like

Leave a Comment