कोविड प्रतिबंधक टीका मुफ्त में लगाने की घोषणा
विशेष संवाददाता
मुंबई : महाराष्ट्र राज्य के 18 से 44 साल के उम्र के सभी लोगों को कोविड प्रतिबंधक टीका मुफ्त में दिए जाने का निर्णय महाराष्ट्र की कैबिनेट की बैठक में बुधवार को लिया गया है। टीकाकरण कार्यक्रम का नियोजन स्वास्थ्य विभाग कर रहा है ,इसलिये लोगों को इस बारे में अग्रिम सूचना दी जायेगी। इस आशय की जानकारी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बैठक के बाद दी। साथ ही उन्होंने टीकाकरण केंद्रों पर अनावश्यक भीड़ नहीं करने की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि सवा साल से कोरोना का संक्रमण फैला है और विगत जनवरी से केंद्र के सहयोग से राज्य में टीकाकरण शुरू है। अभी तक राज्य में डेढ़ करोड़ लोगों का टीकाकरण किया गया है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र की जनसंख्या 12 करोड़ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि टीके की आपूर्ति कैसे होती है इस आधार पर टीकाकरण के कार्यक्रम घोषित किया जायेगा। वर्तमान में सीरम और बायोटेक का टीका उपलब्ध है उनसे निरंतर चर्चा करके जो खानापूर्ति है उसको करके ज्यादा से ज्यादा टीका उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने अपील की कि इस उम्र के लोग कोविड मोबाइल ऍप पर रजिस्ट्रेशन करें , किसी भी टीका केंद्र पर भीड़ न करें। टीकाकरण के बारे में व्यवस्थित और स्पष्ट जानकारी दी जायेगी। वहीं एक अन्य जानकारी के तहत बताया जाता है कि टीका बनानेवाली सीरम कंपनी के सी ई ओ अदर पूनावाला ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि वह प्रति टीका तीन सौ रुपये की दर से देगें, पहले इसकी दर 400 रूपये निर्धारित की थी। एक अन्य जानकारी के तहत बताया जाता है कि पूनावाला को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ‘वाय’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने का आदेश दिया है। सीआरपीएफ के जवान उनकी सुरक्षा में रहेंगें।