देवेंद्र फडणवीस ने विले पार्ले में किया कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन
मुंबई:कोरोना रोगियों के विलगीकरण के लिए अँधेरी पूर्व में 30 बेडों का सभी सुविधाओं से सुसज्जित कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन 26 अप्रैल को पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने किया. यह सेंटर मुंबई महानगरपालिका, और रवींद्र जोशी मेडिकल फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से केशव सृष्टि संस्था के सहयोग से शुरू किया गया है. यह कोरोना केयर सेंटर नित्यानंद नगर स्कूल, वार्ड नंबर 84, अंधेरी में स्थापित किया गया है। अंधेरी के वॉर्ड क्र 84 में नित्यानंद मनपा पाठशाला में यह कोरोना केअर सेंटर खडा किया गया है. इस वातानुकूलित केंद्र में 24 घंटे वैद्यकीय इलाज की व्यवस्था की गई है. जुहू के इस्कॉन संस्था द्वारा चाय नाश्ता, खाना की व्यवस्था की गई है. इस कोविड सेंटर की व्यवस्था के लिये एक रुग्णवाहिका समर्पित की गई है. यह सभी सुविधाएं निशुल्क हैं. इस केंद्र में अस्थमा, हृदय रोग, किडनी विकार न हो और कोविड के सौम्य लक्षण हो, ऐसा कोई भी 60 वर्ष से कम आयु का व्यक्ति दाखिल हो सकता है. मनपा वॉर रूम के जरिये इस केंद्र में ऐडमिशन मिल सकता है.