कल्याण पूर्व में बनेगा कोविड सेंटर:-रमेश जाधव
कल्याण-श्रीकेश चौबे/कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका अंतर्गत कल्याण पूर्व में पूर्व महापौर एवं नगरसेवक रमेश जाधव के प्रयासों से केडीएमसी मनपा प्रशासन द्वारा कोविड सेंटर का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। यह कोविड सेंटर 1 मई तक तैयार होगा ऐसी जानकारी जाधव ने दैनिक निर्भय पथिक को दी हैं।गौरतलब है कि शहर में बढ़ते कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए कल्याण पूर्व के प्रभाग क्रमांक 95 के पूर्व शिवसेना महापौर एवं नगरसेवक रमेश जाधव ने केडीएमसी की महासभा में इस कोविड सेंटर का मुद्दा उठाया था, उन्होंने प्रशासन से मांग की थी टाटा आमंत्रण, रूक्मिणी बाई अस्पताल और डोंबिवली के शास्त्री नगर अस्पताल आने जाने में कल्याण पूर्व के लोगों को काफी समय लग जाता है, ऐसे में लाखों की आबादी वाले कल्याण पूर्व परिसर की जनता की सुविधा के लिए कल्याण पूर्व में कोविड सेंटर बनाया जाए। ऐसी मांग रमेश जाधव ने की थी, आखिर केडीएमसी प्रशासन ने कोविड सेंटर बनाने की मंजूरी दे दी है, इस कोबिड सेंटर में 102 बेड उपलब्ध होंगे, जिसमें वेंटिलेटर और ऑक्सीजन वाले इमरजेंसी पेशेंट ही अपना इलाज करा सकते हैं, जल्द ही नागरिकों के सेवा में यह कोविड सेंटर अस्पताल शुरू हो जाएगा,