Home अर्थमंचबिजनेस लुब्रिजाल फ्लोगार्ड प्लस पाइपिंग सिस्टम बना देश का पहला ग्रीन रेटिंग प्राप्त करनेवाला पाइप ब्रांड

लुब्रिजाल फ्लोगार्ड प्लस पाइपिंग सिस्टम बना देश का पहला ग्रीन रेटिंग प्राप्त करनेवाला पाइप ब्रांड

by zadmin
  • लुब्रीजोल का सीपीवीसी पाइपिंग सिस्टम बना देश का पहला ग्रीन रेटिंग प्राप्त करनेवाला पाइप ब्रांड 

मुंबई :लुब्रिजाल एडवांस मटेरियल्स ‘टेम्पराइट’ के ब्रांड फ्लोगार्ड प्लस सीपीवीसी पाइपिंग सिस्टम को उसकी उत्पादक गुणवत्ता के लिए गृह काउंसिल इंडिया ने ग्रीन रेटिंग प्रदान किया है।गृह काउंसिल,ऊर्जा मंत्रालय और द एनर्जी एंड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट(टेरी) की संयुक्त पहल है।यह एकीकृत आवास के लिए भारत की राष्ट्रीय रेटिंग प्रणाली को लागू करती है और चयनित उत्पादों को गुणवत्ता के आधार पर अपने ग्रीन कैटलॉग में सूचीबद्ध करती है।

लुब्रिजाल एडवांस्ड मैटेरियल्स ब्रांड फ्लोगार्ड प्लस सीपीवीसी पाइप का मूल्यांकन गृह काउंसिल द्वारा किया गया है और नवाचार श्रेणी के तहत ग्रीन कैटलॉग में उसे सूचीबद्ध किया गया है. इस तरह फ्लोगार्ड प्लस सीपीवीसी पाइप भारत में गृह काउंसिल मूल्यांकन के तहत एक ग्रीन रेटिंग प्राप्त करनेवाला पहला पाइप ब्रांड बन गया हैI

इस अवसर पर बात करते हुए, मनीष जैन वरिष्ठ प्रबंधक – दक्षिण एशिया, लुब्रिजाल एडवांस्ड मैटेरियल्स के वरिष्ठ प्रबंधक मनीष जैन  ने कहा,कि  हमें गर्व है कि हमारे फ्लोगार्ड प्लस सीपीवीसी पाइप को ग्रीन प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ है,,

You may also like

Leave a Comment