नई दिल्ली: पद्म भूषण से सम्मानित पंडित राजन मिश्र का निधन हो गया है. दिल का दौरा पड़ने के कारण उनकी मृत्यु हुई है. पंडित राजन मिश्र ने 70 साल की उम्र मेंदेश की राजधानी दिल्ली में आखिरी सांस ली.
पंडित राजन मिश्र के परिवार वालों ने उनके निधन की पुष्टि की है. परिवार वालों के मुताबिक पंडित राजन मिश्र का आज दिल का दौरा पड़ने से दिल्ली के सेंट स्टीफन अस्पताल में निधन हो गया.
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनके निधन पर शोक जताया है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘शास्त्रीय गायन की दुनिया में अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले पंडित राजन मिश्र जी के निधन से अत्यंत दुख पहुंचा है. बनारस घराने से जुड़े मिश्र जी का जाना कला और संगीत जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है. शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं. ओम शांति!’