पटना. राजधानी पटना से सटे दानापुर में एक बड़ी दुर्घटना हुई है. यहां पैसेंजर से भरी हुई एक जीप पीपा पुल की रेलिंग तोड़ते हुए गंगा नदी में जा गिरी जिसमें 10 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. अब तक 8 शव निकाले जा चुके हैं. बताया जा रहा है कि इस जीप में लगभग 15 से 20 लोग सवार थे.
बताया जाता है कि जिस जगह पर यह घटना घटी है वहां पर चढ़ाव है और पीपा पुल जर्जर है. इसकी वजह से यह घटना हुई है. घटना में अभी भी लगभग 10 से 12 लोग लापता हैं जिसकी तलाश स्थानीय लोग कर रहे हैं. प्रशासन भी मौके पर पहुंचा हुआ है. घटना बड़ी इसलिए भी है कि यहां पीपा पुल निर्माता की बड़ी लापरवाही सामने आ रीह है. पुल जिस तरह से बनाया गयी है उससे यह लगता है कि यह घटना पीपा पुल का निर्माण गलत तरीके से होने की वजह से हुई है.दरअसल पीपा पुल जहां पर चढ़ा होता है वहां दलदलऔर फिसलन इतनी है कि हर बार यहां पर गाड़ियां फिसल जाती हैं. यही वजह है कि यहां पर हमेशा दुर्घटनाएं होती है. शुक्रवार को भी रेलिंग तोड़ते हुए पैसेंजर से भरी हुआ जीप गंगा नदी में जा गिरी. लगभग 12 लोगों की तलाश जारी है और लोग हंगामा कर रहे हैं. प्रशासन मौके पर पहुंचा हुआ है और एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम पहुंची है.