Home राष्ट्रआपदा भारत में टीकाकरण की रफ़्तार तेज,96 दिनों में 13 करोड़ डोज   

भारत में टीकाकरण की रफ़्तार तेज,96 दिनों में 13 करोड़ डोज   

by zadmin

नयी दिल्ली:स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत सबसे तेजी से कोविड-19 टीकों की 13 करोड़ खुराकें देने वाला देश बन गया है। ऐसा करने में 95 दिन का समय लगा। मंत्रालय ने बताया कि अमेरिका को कोविड-19 टीकों की 13 करोड़ खुराक देने में 101, जबकि चीन को 109 दिन लगे। मंत्रालय के अनुसार टीकाकरण अभियान के 95वें दिन (20 अप्रैल को) 29,90,197 खुराकें दी गयीं। देशव्यापी टीकाकरण अभियान की शुरुआत 16 जनवरी को हुई थी।सरकार के कोविन पोर्टल पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक अब तक दी गयीं कुल डोज में से 90 फीसदी कोविशील्ड की हैं। बुधवार को उपलब्ध सरकारी डेटा के मुताबिक करीब 11.60 करोड़ टीके कोविशील्ड और लगभग 1.15 करोड़ टीके कोवैक्सीन के लगाए गये हैं।चंडीगढ़, गोवा और जम्मू-कश्मीर समेत करीब 15 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों ने केवल कोविशील्ड टीका लगाया है। विशेषज्ञों का कहना है कि कोवैक्सीन की तुलना में कोविशील्ड बहुत बड़े पैमाने पर बनाया जा रहा है।

You may also like

Leave a Comment