पटना. देश के कई अन्य राज्यों की तरह बिहार में भी 1 मई से 18 साल से ऊपर के लोगों को कोरोना वैक्सीन देने के अभियान की शुरुआत की जाएगी. इसी क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बड़ा ऐलान किया. सीएम ने ट्वीट कर जानकारी दी कि 1 मई से बिहार में 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को मुफ्त में कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी. नीतीश कुमार ने कहा कि सभी बिहारवासियों को राज्य सरकार मुफ्त में कोरोना का टीका लगवाएगी.
आपको बता दें कि बिहार में 45 साल से ऊपर के लोगों को भी मुफ्त में ही कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. कोरोना टीकाकरण अभियान के शुरू होने के साथ ही नीतीश कुमार की सरकार ने मुफ्त टीकाकरण का ऐलान किया था. अब जबकि 18 साल से ऊपर के लोगों को टीका लगाने की मंजूरी केंद्र सरकार ने दी है, तो एक बार फिर राज्य सरकार ने मुफ्त टीकाकरण का ऐलान कर दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.