नई दिल्ली. फ्रांस से बेहद शक्तिशाली लड़ाकू विमान राफेल की 5वीं खेप भी बुधवार को भारत आ गई है. इसके साथ ही भारत में अब कुल राफेल की संख्या 17 हो गई है और देश में इसकी एक स्क्वाड्रन भी पूरी हो गई है. फ्रांस से भारत आए इन राफेल विमानों ने 8000 किलोमीटर की लगातार उड़ान भरी. साथ ही इसमें बीच में ही मिड एयर रिफ्यूल किया गया.
वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने बुधवार को खुद फ्रांस के एक सैन्य हवाईअड्डे से भारत के लिए चार लड़ाकू विमानों को झंडी दिखाकर रवाना किया था.
अपने पांच दिवसीय फ्रांस दौरे के तीसरे दिन एयर चीफ मार्शल भदौरिया ने एक राफेल विमान प्रशिक्षण केंद्र का दौरा भी किया. उन्होंने समय पर इन विमानों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिये फ्रांसीसी विमानन उद्योग का धन्यवाद भी किया.