Home मुंबई-अन्यअन्य राज्य नासिक अस्पताल में 22 लोगों की मौत की गहन जांच की मांग

नासिक अस्पताल में 22 लोगों की मौत की गहन जांच की मांग

by zadmin

नासिक अस्पताल में 22 लोगों की मौत की गहन जांच की मांग

21 अप्रेल

मुंबई। महाराष्ट्र प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष चन्द्रकांत दादा पाटिल ने नासिक में हुई 22 लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने नासिक के ज़ाकिर हुसैन हॉस्पिटल में हुए इस हादसे को प्रचण्ड आघातजनक और दुर्दैवी बताते हुए मृतकों के परिवारजनों के प्रति संवेदना जताई है। भाजपा अध्यक्ष पाटिल ने महाराष्ट्र सरकार से मांग की है कि ऑक्सीजन की रिफिलिंग करते हुए लीकेज की वजह से हुए इस हादसे की गहन जांच की जाए और मृतकों के परिवारजनों को तत्काल सहायता प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि पिछले 2 महीने में महाराष्ट्र के अस्पतालों में हुई यह आठवीं ऐसी घटना है, जिसमे कहीं कोविड सेंटर में शॉर्ट सर्किट से तो कहीं अन्य कारणों से बच्चों सहित अस्पतालों में भर्ती मरीजों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा है। उन्होंने महाराष्ट्र के सभी अस्पतालों में स्वास्थ्य के साथ सुरक्षा और व्यवस्था के भी पुख्ता प्रबंध किए जाने की मांग की है। पाटिल ने नासिक के इस अस्पताल के सभी बीमार लोगों की सुरक्षित शिफ्टिंग और बेहतर इलाज के प्रबंध की मांग की है साथ ही नासिक के इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

You may also like

Leave a Comment