Home मुंबई-अन्यअन्य राज्य देश में अब तक वैक्सीन की 44 लाख खुराक बर्बाद

देश में अब तक वैक्सीन की 44 लाख खुराक बर्बाद

by zadmin

देश में अब तक वैक्सीन की 44 लाख खुराक बर्बाद हो गई है। सूचना के अधिकार के तहत दायर एक आरटीआई अर्जी में यह जानकारी सामने आई है। बता दें, इस साल 16 जनवरी से देश में कोरोना के खिलाफ महाटीकाकरण अभियान शुरू हुआ है, लेकिन बीते तीन माह में ही 44 लाख से ज्यादा खुराक नष्ट होना चिंता पैदा करता है। देश में अब तक 12,71,00,000  लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं। सरकार ने 1 मई से 18 साल से उम्र के सभी लोगों को टीके लगाने का निर्णय किया है। ऐसे में अब टीकाकरण की रफ्तार और तेज होना तय है।

तमिलनाडु में सबसे ज्यादा खराब हुए
आरटीआई के तहत केंद्र सरकार द्वारा दिए गए जवाब के अनुसार 44 लाख टीकों की खुराक में से तमिलनाडु में सबसे ज्यादा 12.01 फीसदी की बर्बादी हुई। इसके बाद हरियाणा का नंबर है, वहां 9.74 फीसदी, पंजाब में 8.12 फीसदी, मणिपुर में 7.8 फीसदी, तेलंगाना में 7.55 फीसदी खुराक बेकार हुई। 

बंगाल समेत इन राज्यों में कम बर्बादी
आरटीआई जानकारी के मुताबिक अंडमान एवं निकोबार, दमन एवं दीव, गोवा, हिमाचल प्रदेश, केरल, लक्षद्वीप, मिजोरम और पश्चिम बंगाल में कोरोना खुराक की सबसे कम बर्बादी हुई। 

आखिर क्यों हुआ ऐसा
टीकाकरण अभियान से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि शुरुआत में लोगों ने टीके लगवाने में कम रुचि ली। टीकाकरण केंद्रों पर कम लोग पहुंचते थे। टीके की एक शीशी में 10 से 12 लोगों को खुराक दी जा सकती है। एक बार शीशी खोलने के बाद करीब आधे घंटे में उसका पूरा इस्तेमाल हो जाना चाहिए। यदि इस तय समय वॉयल का पूरा इस्तेमाल नहीं हुआ तो वह बेकार हो जाती है। 

You may also like

Leave a Comment