लॉक डाउन लगाने से योगी सरकार का इनकार
शिवशंकर शुक्ल
उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश के पांच शहरों में लॉक डाउन लगाने का आदेश दिया था , जिसे योगी सरकार ने साफ इनकार कर दिया ,राज्य सरकार का कहना है कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम किया गया है।बतादे की सोमवार से गोरखपुर, लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज के अलावा वाराणसी आदि जिले में लॉक डाउन लगाए जाने का निर्देश दिया था , यह निर्देश राज्य सरकार की तरफ से सख्त कदम उठाने में होरही देरी के कारण हाईकोर्ट ने एक्शन लिया था ,हाईकोर्ट ने कहा था कि सोमवार की रात 10 बजे से 26 अप्रैल तक लॉक डाउन उक्त शहरों में लगाया जाय जिसे राज्य सरकारने इनकार करते हुए कहा है कि ज्यादा से ज्यादा सख्ती बरती जाएगी सरकार का यह भी कहना है कि गरीबो का रोजगार भी बचना सरकार की प्राथमिकता व जिम्मेदारी है इस लिए लॉक डाउन नही लगजाया जासकता।