कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
मुंबई:मुंबई में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने और पीड़ितों की मदद के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने आपात सेवायें प्रदान करने की योजना बनाई है. इसके अंतर्गत 20 सेवाभावी संस्थाओं का एक संच बनाया गया है. इसमें प्लाज्मा दाताओं की सूची तैयार करने, ,समुपदेशन ,चिकित्सा सहायता ,गृह विलगीकरण में चिकित्सा ले रहे संक्रमितों को मदद करने की व्यवस्था की जा रही है. इस मदद कार्य के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने हेल्प लाइन नंबर 022-41667466 जारी किया है.
इस सेवा कार्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, जनकल्याण समिति, केशव सृष्टि, माय ग्रीन सोसाइटी, सेवा सहयोग, सेवांकुर , निरमा सेवा संस्थान, आरोग्य भारती, समिधा, स्वास्थ्य संकल्पना, राष्ट्रीय सेवा समिति, चिंगारी सेवा फाउंडेशन, नेशनल मेडिकल ऑर्गनाइजेशन, समस्त महाजन जैसे संगठन शामिल हैं। प्लाज्मा दाताओं और प्राप्तकर्ताओं की एक सूची संकलित की जा रही है। यह कार्य सेवांकुर संगठन के माध्यम से किया जा रहा है। होम विलगीकृत मरीजों को बेड, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और व्हीलचेयर की मदद दी जाएगी। कोरोना से लड़ने वाले परिवारों और रोगी व्यक्तियों के लिए परामर्श की व्यवस्था भी की गई है। विशेषज्ञों के माध्यम से होम्योपैथी, एलोपैथी और आयुर्वेदिक चिकित्सा के लिए मार्गदर्शन सुविधाएं भी प्रदान की जाएगी. कोरोना संक्रमण बढ़ने से आज मुंबई में कई परिवार संक्रमित होकर विलगीकरण में हैं. ऐसे दहिसर से गोरेगांव के बीच रहनेवाले परिवारों या व्यक्तियों के लिए मुफ्त भोजन के डिब्बों की व्यवस्था की गई है। अधिक जानकारी के लिए 9819868575 या 8591336589 पर संपर्क करें।