Home मुंबई-अन्य जब सांसद मनोज कोटक ने मंत्री असलम शेख की कर दी बोलती बंद

जब सांसद मनोज कोटक ने मंत्री असलम शेख की कर दी बोलती बंद

by zadmin

उद्धव सरकार के मंत्री ने डिब्बेवालों से की वादाखिलाफी 

पथिक संवाददाता

 मुंबई:  महाविकास अघाड़ी सरकार के झूठे दावों और वादों से त्रस्त डिब्बेवालों ने संसद मनोज कोटक से न्याय की गुहार लगाते हुए पत्र लिखा है.उन्होंने अपने पत्र में लिखा  है कि ब्रेक द चेन के तहत 15 अप्रैल से लगये गए निर्बंधों में डिब्बेवालों का ख्याल नहीं रखा गया है. उनके लिए कोई अनुदान राशि की भी घोषणा नहीं की गयी है. इसलिए डिब्बेवालों का नूतन मुंबई टिफिन सप्लायर्स ट्रस्ट ने पत्र लिख कर उनसे न्याय दिलाने की गुहार लगाई है. डब्बे वालों ने सांसद मनोज कोटक को लिखे पत्र में कहा है कि पिछले साल लगे लॉकडाउन के बाद मुंबई शहर के  पालक मंत्री असलम शेख ने उन्हें सरकार की तरफ से हर महीने 2000 रूपये  की  आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया गया था.  वह सहायता उन्हें अभी तक प्राप्त नहीं हुई है।  इस के बाद बात सांसद मनोज कोटक ने मंत्री असलम शेख को ट्विटर पर लिखकर इस बारे में सवाल पूछा   और  इसका जवाब मांगा  कि डब्बेवालो की मांग पूरी  क्यो नही हुई, लेकिन डिब्बेवालों के प्रति सहानुभूति न जताते हुए  और अपने वादे पर सफाई न देते हुए मंत्री असलम शेख ने बेशर्मी दिखाते हुए सांसद कोटक नसीहत देने लगे. इस पर सांसद कोटक ने डिब्बेवालों का पत्र ट्विटर पर पोस्ट कर दिया. इसके बाद से मंत्री असलम शेख ने चुप्पी साध ली है डिब्बेवालों  के पत्र  मे असलम शेख के नाम का जिक्र होने से असलम शेख की बोलती बंद हो गयी और ट्विटर पर नागरिकों ने  मंत्री असलम शेख को ट्रोल करना शुरू  कर दिया है. 

You may also like

Leave a Comment