Home अर्थमंच एसवीसी बैंक 11 राज्यों के 2500 कर्मचारियों के कोविड टीकाकरण का खर्च वहन  करेगा 

एसवीसी बैंक 11 राज्यों के 2500 कर्मचारियों के कोविड टीकाकरण का खर्च वहन  करेगा 

by zadmin

मुंबई,:एसवीसी को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (एसवीसी बैंक) ने अपने सभी कर्मचारियों को कोविड-19 के दोनों टीके लगवाने की लागत वहन करने की घोषणा की है। इस  सुविधा का लाभ  11 राज्यों में स्थित बैंक के 2500 से ज्यादा कर्मचारियों को मिलेगा।  । इस  बारे में एसवीसी बैंक के चेयरमैन  दुर्गेश एस. चंदावरकर ने कहा,कि हमारा  संगठन अपने सभी कर्मचारियों को समग्र सहयोग देने में विश्वास रखता है। बीते 12 महीनों में महामारी के दौरान हमारे कर्मचारियों ने धैर्य और साहस का प्रदर्शन करते हुए तमाम कठिनाईयों के बावजूद बैंक के ग्राहकों को निरंतर सेवाएं प्रदान की हैं। अपने कर्मचारियों की बहादुरी को सलाम करते हुए आभार स्वरूप उनके लिए यह विनम्र  कदम उठाने का एसवीसी बैंक ने फैसला किया है। 

इस के तहत सभी कर्मचारियों को कोविड-19 के दोनों टीके लगाए जाएंगे। ’ बैंकने सभी भारतवासियों से भी अपील की है कि वे टीका लगवाएं, हाइजीन के नियमों औरसोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें ताकि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को जारी रखा जा सके। देश कोविड-19 की दूसरी लहर का सामना कर रहा है और देश के कई हिस्सों में लाॅकडाउन किया जा रहा है। इस मुश्किल दौर में भारत की अर्थव्यवस्था को सबल बनाए रखने के लिए बैंकिंग उद्योग महत्वपूर्ण भूमिका निभाना जारी रखेगा।  

You may also like

Leave a Comment