नई दिल्ली:पीएम केयर्स फंड से देश के100 नए अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट बनाया जाएगा. केंद्र सरकार ने गुरुवार को यह जानकारी दी. देश में कोरोना मरीजों के लिए कम पद रहे ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए सरकार ने 50 हजार मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन आयात करने का निर्णय भी लिया है. इसके लिए टेंडर जारी किया जाएगा. सूत्रों ने कहा कि अधिकार प्राप्त समूह ऑक्सीजन आपूर्ति का संकट झेलने वाले 12 राज्यों में इसकी निगरानी करेगा.दरअसल, 12 राज्य जहां कोरोना के ज्यादा केस आ रहे हैं वहां ऑक्सीजन की जरूरत बढ़ रही है.ये राज्य महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, गुजरात, यूपी, दिल्ली, छत्तीसगढ़, कर्नाटक,केरल,तमिलनाडु,पंजाब,हरियाणा और राजस्थान हैं.महाराष्ट्र में जरूरत के हिसाब से ऑक्सीजन का प्रोडक्शन नही है.मध्य प्रदेश के पास कोई उत्पादन की क्षमता ही नहीं है. गुजरात, कर्नाटक और राजस्थान जैसे राज्यों में ऑक्सीजन प्रोडक्शन तो है लेकिन मामले बढ़ने के साथ इसकी डिमांड काफी बढ़ गयी है.गौरतलब है कि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश ,मध्य प्रदेश , गुजरात और कर्नाटक समेत करीब 10 राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ ऑक्सीजन की कमी भी अस्पतालों में महसूस की जा रही है.
दरअसल, कोरोना वायरस के केस में जबरदस्त उछाल के कारण स्वास्थ्य सेवाओं पर भारी दबाव महसूस किया जा रहा है. केंद्र सरकार ने पहले ही स्वास्थ्य क्षेत्र के बजट में करीब डेढ़ गुना बढ़ोतरी की है. सरकार ने आयुष्मान योजना पर भी बजट पर खासा ध्यान दिया है.