Home मनोरंजन दर्शकों की मांग पर स्टार भारत पर फिर से रामायण का प्रसारण शुरू -अमित मिश्रा

दर्शकों की मांग पर स्टार भारत पर फिर से रामायण का प्रसारण शुरू -अमित मिश्रा

by zadmin


अमित मिश्रा

रामानंद सागर की ‘रामायण’ पिछले साल छोटे पर्दे पर रिकॉर्ड तोड़ने के बाद अब एक बार फिर स्टार भारत पर प्रसारित होने जा रही है. इस शो को फिर से टेलीकास्ट किया जाएगा ताकि लोगों को इस आंशिक लॉकडाउन में अपने घरों के अंदर रहने में मदद मिल सके और नावेल कोरोनवायरस के प्रसार को रोका जा सके.

इस महामारी की दूसरी लहर ने लोगों के लिए एक बार फिर कठिन समय ला खड़ा किया है और इस वर्तमान समय में फिर से सोशल डिस्टेंसिंग की जरूरत है.पिछले साल की तरह इस अभूतपूर्व समय में दर्शकों का मनोरंजन करने का प्रयास करते हुए, स्टार भारत पर रामानंद सागर द्वारा निर्मित रामायण वापस लौट रहा है. इस ऐतिहासिक पौराणिक धारावाहिक में  राम, लक्ष्मण, और सीता की महत्वपूर्ण भूमिकाओं में अरुण गोविल, सुनील लहरी और दीपिका चिखलिया को देखा गया था. येटेलीविजन के सबसे प्रतिष्ठित शो में से एक है.


भगवान राम की इस कहानी और महाकाव्य गाथा में कई महत्वपूर्ण घटनाओं का वर्णन है, जो आज भी सभी स्थितियों, आयु समूहों के लिए प्रासंगिक है. इस शो के दिव्य हस्तक्षेप के साथ दर्शकों की मदद करना जारी रखने के उद्देश्य से इस शो के माध्यम से चैनल ने लोगों में सकारात्मकता और शांति बनाए रखने का यह सही उपाय निकाला है. 


‘ रामायण ‘ शो हर दिन शाम 7 बजे स्टार भारत पर 
देखा जा सकता है.

You may also like

Leave a Comment