मुंबई की इमारतों में कोरोना संक्रमण बढ़ा
मुंबई में बढ़ाते कोरोना संक्रमण के कारण लगभग 20 लाख लोग घरों में लॉक हो गए हैं. संक्रमित लोगों के कारण मुंबई में 11516 क्षेत्र प्रतिबंधित किये गए हैं इनमें 970 इमारतों का समावेश है. इन इमारतों के 10512 फ्लोर 89 झोपड़ों का समावेश है. मनपा के चिकित्सा विभाग ने बताया कि कोरोना के दूसरे दौर ने इस बार मुंबई की इमारतों को अपनी चपेट में लिया है. मुंबई के कुल रोगियों में ९० फीसदी रोगी इमारतों के रहिवासी हैं. इसलिए मनपा ने इमारतों के रहिवासियों के लिए सोसाइटियों को कोरोना से बचाव के लिए दिशा निर्देश जारी किया है. जानकारी के मुताबिक 28 फ़रवरी को मुंबई में 12 चॉलों और 133 इमारतों को सील किया गया जो बढ़कर 11516 क्षेत्र तक पहुँच गया है.