Home Uncategorized महाराष्ट्र में 15 दिनों तक धारा 144 लागू

महाराष्ट्र में 15 दिनों तक धारा 144 लागू

by zadmin

महाराष्ट्र में १५ दिनों तक धारा १४४ लागू 

विशेष संवाददाता 

मुंबई: , महाराष्ट्र में कोरोना के पुनः पढ़ते प्रसार के कारण राज्य सरकार ने जमावबन्दी करने का शख्त फैसला लिया है और 14 अप्रैल की रात 8 बजे से धारा 144 लागू  करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 13 अप्रैल को राज्य की जनता को  सोशल मीडिया द्वारा सीधे सम्बोधित किया इसमें उन्होनें कहा कि  शख्त पाबंदी लगाने का  निर्णय ख़ुशी से नहीं लिया। कोई दूसरा विकल्प नहीं होने से कुछ पाबंदियां लगानी पड़ रही है। जनता  स्वयं आगे आकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़े। मुख्यमंत्री ने कहा कि चर्चा में हमने काफी समय लिया अब निर्णय की घड़ी आ गयी। आपके सामने रोजी – रोटी की बात है लेकिन उसके पहले ज़िन्दगी बचाना ज़रूरी है। फ़िलहाल वही अपने सामने महत्वपूर्ण मुद्दा है। हम ब्रेक द चेन लागू  कर रहे हैं  कल  ( 14 अप्रैल से ) शाम 8 बजे से राज्य में  15 दिनों  यानि 1 मई तक  धारा 144 लागू  रहेगी । यह जनता कर्फ्यू जैसे रहेगी।  इस दौरान रेलवे , लोकल बस सेवा चालू रहेगी लेकिन यह जीवन आवश्यक सुविधाओं के लिए होगी। सभी आगे आकर सहयोग करें।उन्होंने जीवन आवश्यक वस्तुओं के  अंतर्गत  आने वाले का ब्यौरा भी दिया। उन्होंने कहा कि अनावश्यक  यात्रा पूरी तरह बंद करनी पड़ेगी। उचित वजह नहीं होगी तो घर से बाहर निकलने पर रोक रहेगी। आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की तकलीफ नहीं हो इसलिये उन्हें आर्थिक सहायता दी जाएगी। रिक्शा,  फेरीवालों को पंद्रह सौ – पंद्रह सौ रुपये  निर्वाह के लिए दिये जायेगे। होटल रेस्टोरेंट बंद रहेंगे लेकिन पार्सल लिया जा सकेगा। फुटपाथ पर भी फेरीवालों को खाद्य सामग्री देने की अनुमति है। बैंक चालू रहेंगे। अत्यावश्यक सेवा में स्वास्थ्य सेवाएं ,सफाई कर्मी आयेगें ।  मान्यता प्राप्त पत्रकारों को आवश्यक सेवा के अंतर्गत शामिल किया गया है।  सैलून बंद रहेंगे। पार्क बंद रहेंगे। फिल्मों,धारावाहिकों की शूटिंग बंद रहेगी। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में  राज्य में ऑक्सीजन के सिलिंडर की उपलब्धता पर कहा  कि इसकी बहुत ज़रूरत है और इसकी आपूर्ति होनी चाहिये। फ़िलहाल राज्य में 1200 मैट्रिक टन उत्पादन जारी है और हम कोविड  और नॉन – कोविड  सबको मिलाकर करीब उतना ही ऑक्सीजन उपयोग कर रहे हैं फ़िलहाल  सभी ऑक्सीजन स्वास्थ्य सेवाओं  के मद्देनज़र रिज़र्व रखा है।  केंद्र ने हमें और अन्य राज्यों को सिलिंडर देने की मंज़ूरी दी है लेकिन यह ठिकाने बहुत दूर होने से ऑक्सीजन को लाने  के लिये रेलवे , हवाई जहाज अथवा सड़क मार्ग से लाने के बारे में मदद करने के लिए केंद्र को निवेदन किया है। विशेषतः हवाई जहाज से ऑक्सीजन लाया गया तो यह जल्द उपलब्ध होगा। इस बारे में प्रधानमंत्री को पत्र लिख रहे हैं। उन्होंने बताया कि रेमडेसिवीर की कमी है इसकी आपूर्ति जल्द हो सके इस बारे में प्रयास जारी है। संक्रमण कम होने से बीच के समय में इसका उत्पादन कम हुआ था अब यह पूर्ववत हो रहा है ऐसी जानकारी इसका उत्पादन करने वाली कंपनी ने दी है।    

You may also like

Leave a Comment