Home मनोरंजन दिल छूती ‘वागले की दुनिया’

दिल छूती ‘वागले की दुनिया’

by zadmin

दिल छूती ‘वागले की दुनिया’

फरवरी में जब सब टीवी पर ‘वागले की दुनिया’ का प्रसारण शुरू हुआ तो कुछ आशंकाएं थीं कि क्या यह सीरियल अपने पुराने रंग को दिखा पाएगा। क्या यह पहले की तरह सफल हो पाएगा। हालांकि यह सच है कि आज के बच्चे और बहुत से युवा यह नहीं जानते कि ‘वागले की दुनिया’ नाम से 1988-1990 के दौर में दूरदर्शन पर ‘वागले की दुनिया’ का प्रसारण होता था। तब सुप्रसिद्द कार्टूनिस्ट आर के लक्ष्मण की कहानियों पर बने इस सीरियल ने आम साधारण परिवार की ऐसी ज़िंदगी दिखाई कि यह सीरियल दर्शकों के दिलों में उतर गया। लेकिन अब अच्छी बात यह है कि 30 साल बाद फिर से ‘वागले की दुनिया’ की नयी पीढ़ी के किस्से जहां दर्शकों को गुदगुदा रहे हैं वहां दिलों को छू भी रहे हैं। पहले इसे दुर्गा खोटे प्रॉडक्शन ने बनाया था और निर्देशन कुन्दन शाह ने किया था। इस बार इसका निर्माण हैटस ऑफ प्रॉडक्शन के जमना दास मजेठिया और निर्देशन आतिश कपाड़िया कर रहे हैं। जो इससे पहले ‘खिचड़ी’,‘साराभाई वर्सेज़ साराभाई’ और ‘बड़ी दूर से आए हैं’ जैसे कई सुपर हिट कॉमेडी शो बना चुके हैं। ‘वागले की दुनिया’ के इस नयी पीढ़ी के नए किस्से का सखी की डांस प्रेक्टिस वाला पिछला एक एपिसोड तो इतना मर्मस्पर्शी था कि एपिसोड के अंत में आंखों में आंसू ही आ गए। इसका कथानक और निर्देशन तो अच्छा रहा ही साथ ही जूनियर वागले राजेश के रूप में सुमित राघवन और उनकी बेटी सखी के रूप में चिन्मयी साल्वी का अभिनय भी दिलकश रहा। इसे संयोग कहें या कुछ और कि सीरियल में वागले परिवार के सभी 6 कलाकार शानदार अभिनय कर रहे हैं।

You may also like

Leave a Comment