एंटीलिया मामले की जांच कर रहे एनआईए डीजी का तबादला
विशेष संवाददाता
मुंबई : मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी के एंटीलिया निवास के पास स्कार्पियो में जिलेटिन की छड़ें रखे जाने के मामले और स्कार्पियो के मालिक कहे जानेवाले मनसुख हिरेन की हत्या के मामले की जाँच एनआईए तत्परता से कर रही थी। इस मामले में कई पुलिस अधिकारियों से पूछताछ हुई और कई पुलिस अधिकारियों सहित अन्य लोग भी लपेटे में । एनआईए के डीजी अनिल शुक्ल इस मामले की जांच टीम के अन्य सदस्यों के साथ कर रहे थे। इस मामले में आशंका जताई जा रही थी कि कुछ और बड़ी गिरफ्तारियां हो सकती हैं। इस बीच एक चौकाने वाली खबर आयी है कि एनआईए के प्रमुख डीजी अनिल शुक्ल का तबादला कर दिया गया है। महाविकास आघाड़ी सरकार के एक मंत्री और एनसीपी नेता हसन मुश्रीफ ने आरोप लगाया है कि इस मामले की जाँच में मुंबई के पूर्व आयुक्त परमबीर सिंह का नाम आ जाने से एनआईए के प्रमुख अनिल शुक्ल का तबादल कर दिया गया। इससे खलबली मच गयी है। वहीं दूसरी तरफ यह बताया जा रहा है कि एनआईए प्रमुख अनिल शुक्ल डेप्युटेशन पर थे उनकी यह अवधि समाप्त होने के कारण उनका तबादला किया गया। अनिल शुक्ल यह मिजोरम कैडर के १९९८ बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उनको महाराष्ट्र में प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया था। प्रतिनियुक्ति की अवधि समाप्त होने पर उनका तबादला कर दिया गया। उनकी जगह एक दूसरे अधिकारी को बुलाया गया है।