संजय निरुपम ने उत्तर भारतीय प्रवासियों की समस्याएं सुनी
मुंबई:- उत्तर भारतीय सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद एवम मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष संजय निरुपम ने कुर्ला टर्मिनस (लो तिलक टर्मिनस) जाकर उत्तर भारत की ओर जा रहे प्रवासी उत्तर भारतीय लोगो की समस्याएं सुनी और टर्मिनस पर खड़ी गाड़ियों का निरीक्षण किया।अव्यवस्था का हाल जाना।
इस अवसर पर उनके साथ जयप्रकाश सिंह,इंदुप्रकाश तिवारी,बाबूलाल विश्वकर्मा, डॉ सचिन सिंह,अबू सूफियान अंसारी,मनोज सिंह सहित सैकड़ों उत्तर भारतीय नेता उपस्थित थे .
इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में संजय निरुपम ने कहा कि गर्मी की छुट्टियों में हर वर्ष लाखों प्रवासी उत्तरभारत की तरफ यात्रा करते है।उन्हें हर प्रकार की सुविधा मिले इस हेतु वे हर वर्ष कुर्ला टर्मिनस पर आते हैं.और समस्याओं के निराकरण हेतु मध्य रेल के अधिकारियों से चर्चा कर समस्याओं के निराकरण का प्रयास करते है.
उन्होंने कहा कि इस वर्ष गर्मी की छुट्टियों में उत्तर भारत को जाने वाले प्रवासियों को ज्यादा स्पेशल ट्रेन दिलाने हेतु वे महाप्रबंधक मध्य रेल से मिलेंगे.