बिना मास्क वाले को विंध्याचल मंदिर में प्रवेश नहीं -शिवशंकर शुक्ल
मिर्जापुर(उत्तर प्रदेश): बिना मास्क के भक्त, योग महामाया देवी विंध्यवासिनी का दर्शन नही कर पाएंगे। , यह निर्णय कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप की दृष्टिगत विन्ध्य पंडा समाज व प्रसाशन ने लिया है. बता दे कि मास्क न लगाने वालो को मंदिर में प्रवेश वर्जित कर दिया गया है. कोई भी दर्शनार्थी या पंडा हो बिना मास्क के मंदिर परिसर में प्रवेश नही कर पाएगा। सुरक्षा की दृष्टि से मास्क लगाना अनिवार्य है। नही लगाया तो बिना देवी दर्शन के ही वापस लौटना पड़ेगा। ,क्षेत्रीय प्रबंधक एस के राय के अनुसार वाराणसी से 25 बसे व जौनपुर से 25 बसे नवरात्र के अवसर पर बिंध्याचल के लिए चलाई जाएगी जब कि गाजीपुर जिले से 2 बसें चलाई जाएगी। बिंध्याचल मण्डल ने सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं. मंडल आयुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने कहा कि दर्शन करने आनेवाले लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी हम सब की है. भीड़ के कारण किसी तरह की भगदड़ न हो इसके लिए बैरिकेड लगाए जाने के अलावा साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिए जाने का निर्देश भी दिया है ,
बिना मास्क वाले को विंध्याचल मंदिर में प्रवेश नहीं –शिवशंकर शुक्ल
previous post