अनिल परब को मंत्री पद से इस्तीफ़ा देना पड़ेगा
विशेष संवाददाता
मुंबई : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने गुरुवार को नरिमन पॉइंट भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार परिषद में अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि अनिल परब ने जो आरोप लगाया है कि मैं सचिन वजे को एनआईए की हिरासत में मिला हूँ और उन्हें अनिल परब और शरद पवार का नाम लेने के लिये कहा ये हास्यास्पद है और मैं यह आरोप ठुकराता हूँ। पाटिल ने यह भी कहा है कि आगामी पंद्रह दिनों में दो – तीन मंत्रियों को इस्तीफ़ा देने की नौबत आएगी। अभी उनका नाम मत पूछिये इस बारे में कोई तो कोर्ट जायेगा और अनिल परब को इस्तीफ़ा देना पड़ेगा। पाटिल ने बजट सत्र के दौरान विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस द्वारा मनसुख हिरेन का शव पाए जाने के बाद सचिन वजे को निलंबित करो इस मांग पर डटे रहे। उसके बाद वजे को लम्बे अवकास पर भेज दिया गया। उसके बाद उनको पद से दूर किया गया। इस मामले पर विधानसभा का कमकाज नौ बार स्थगित करना पड़ा इससे साफ़ होता है कि वजे से इन्हें कितन प्रेम था। एक मिनट विधानसभा का काम रुकना मतलब लाखों करोड़ों का नुक्सान होता है लेकिन सदन का कामकाज पूरा दिन नहीं होने पाया। महाविकास आघाड़ी सरकार सचिन वज़े की कितने बड़ी चहेता थी यह मालूम पड़ता है।