Home मुंबई-अन्यपूर्व उपनगर व्यापारिक संस्थानों को 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ दुकान चलाने देने की मांग -भाजपा नगरसेविका मराठे

व्यापारिक संस्थानों को 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ दुकान चलाने देने की मांग -भाजपा नगरसेविका मराठे

by zadmin

मुंबई: सरकार द्वारा लागू किये गए मिनी लॉकडाउन में निजी व्यापारिक प्रतिष्ठानों को 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ सवेरे 7 बजे से रात 8 बजे तक व्यापार चलाने की अनुमति देने की मांग भाजपा की वार्ड क्रमांक 152 153  की नगरसेविका आशाताई मराठे ने मनपा से की है. इस बारे में चेम्बूर के व्यापारियों की तरफ से विभिन्न मांगों   वाला एक ज्ञापन एम् पश्चिम वार्ड के सहायक आयुक्त पृथ्वीराज चव्हाण को सौंपा. मनपा को दिए ज्ञापन में श्रीमती  मराठे ने आवासीय  संपत्ति कर, पानी के बिल, सामान्य व्यापारियों को लाइसेंस शुल्क में छूट और घरेलू कामगारों, फेरीवालों, सड़क कर्मचारियों, कचरा बीनने वालों और गटई  कामगारों को हो रहे  रोजगार के नुकसान के लिए एक वित्तीय पैकेज की मांग की गई।

You may also like

Leave a Comment