मुंबई, 9 अप्रैल:अगर सरकार ने दो दिनों में व्यापार हित में निर्णय नहीं लिया तो सोमवार को सभी व्यापारी अपनी अपनी दुकान खोलकर लॉकडाउन का निषेध व्यक्त करेंगे।“यह चेतावनी व्यापार हितैषी भाजपा नेता राज पुरोहित ने दी है.
गुरूवार को दोपहर 1 बजे महाराष्ट्र सरकार द्वारा जारी किये गए व्यापार विरोधी “पोलिटिकल लॉकडाउन” का सभी प्रमुख व्यापारिक संस्थाओं व संगठनों द्वारा निषेध व्यक्त किया गया। मुंबई के सबसे बड़े व्यापारी क्षेत्र कालबादेवी, भुलेश्वर, झवेरी बाजार, दागिना बाजार के सभी छोटे – बड़े व्यापारियों ने अपनी अपनी दूकान के आगे खड़े रहकर, मुँह और हाथ पर काली पट्टी बांधकर निषेध व्यक्त किया। व्यापार हितैषी व व्यापारी मित्र एवं महाराष्ट्र के पूर्व कैबिनेट मंत्री राज के. पुरोहित ने व्यापारियों के इस शांतिपूर्ण आंदोलन में सहभागी होकर व्यापारियों का समर्थन किया। राज पुरोहित ने इस आंदोलन के माध्यम से महाराष्ट्र की तमाम जनता और व्यापारी वर्ग की और से महाराष्ट्र सरकार से मांग की है की सरकार सुबह ८ बजे से शाम ६ बजे तक व्यापार करने की अनुमति देवे तांकि शाम ८ बजे तक सभी अपने अपने घर पर सुरक्षित पहुंचे। साथ ही साथ किरायेदार व्यापारी को लॉकडाउन में आर्थिक परिस्थिति कमजोर होने के कारण समयपर किराया नहीं दे सके, उन्हें राहत दिलाने में सरकार सहयोग करे। लॉकडाउन में बिजली के भारी बिल में राहत दिलाने में सहयोग करे, अन्यथा बिजली का बिल माफ़ करने का प्रावधान करे।
राज पुरोहित में महाराष्ट्र सरकार को इस आंदोलन के माध्यम से इशारा दिया है कि शनिवार व रविवार का सम्पूर्ण लॉकडाउन का हम समर्थन करते है, परन्तु अगर दो दिन में सरकार ने इस लॉकडाउन को लेकर जनता व व्यापार हित में निर्णय नहीं लिया तो सोमवार को सभी व्यापारी अपनी अपनी दुकान खोलकर व्यापार करेगा। इस अवसर पर नगरसेवक आकाश राज पुरोहित ने बभी अपने विचार रखे। इस विरोध प्रदर्शन में भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेमशंकर पांडे,जयेश शाह,नगरसेवक अतुल शाह समेत दर्जनों व्यापारियो ने भी लॉकडाउन का पुरजोर विरोध किया।