Home मुंबई-अन्यअन्य राज्य गंगाराम अस्पताल के 37 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव

गंगाराम अस्पताल के 37 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव

by zadmin

नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण राजधानी में किस तरह से पैर पसार रहा है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक बार फिर बडी संख्या में चिकित्सक इसकी चपेट में आने लगे हैं. फिलहाल मामला गंगाराम अस्पताल का है, यहां पर 37 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मिले हैं जिनमें से पांच अस्पताल में ही भर्ती हैं. अन्य डॉक्टरों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. जानकारी के अनुसार इनमें से ज्यादातर डॉक्टर वे हैं जो कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे थे. अस्पताल प्रशासन के अनुसार सभी डॉक्टरों में माइल्ड सिम्टम्स हैं और कोई भी गंभीर हालत में नहीं है.

वहीं दिल्ली सरकार ने कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए लोक नायक अस्पताल में कोविड 19 संक्रमितों के बेड की संख्या 1000 से बढ़ा कर 1500 कर दी है और जीटीबी अस्पताल में बेड की संख्या 500 से 1000 कर दी है. इसके साथ ही डेंटल और आयुष डॉक्टरों को भी अब कोविड 19 अस्पतालों में ड्यूटी पर लगाया जाएगा. सरकार के अनुसार कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है.

You may also like

Leave a Comment