मुंबई: महाराष्ट्र सरकार के नए मिनी लॉकडाऊन के खिलाफ आज कांदिवली के व्यापारियों ने विधायक अतुल भातखलकर के नेतृत्व में आंदोलन किया। इस आंदोलन में स्थानीय व्यापारी संगठन के सैकड़ों दुकानदारों ने सड़क पर प्रदर्शन किया। उनकी मांग है कि लॉकडाउन के लिए जिन नियमों को लागू वह व्यापारियों के लिए प्रतिकूल है. रात 8 से कर्फ्यू लगा दिया जबकि उपनगरों में बाजार काम घर लौट कर ही आम जन करते हैं. इसलिए इस तरह का निर्बंध व्यापारियों को घाटा देने वाला है. उनकी मांगी है कि प्रशासन कड़ाई बरतते हुए व्यापारियों की दुकानों को सहूलियत प्रदान करे जिससे कोरोना की भी रोकथाम हो और व्यापार भी चलता रहे. आंदोलनकारियों प्रतिनिधि मंडल श्री भातखलकर के नेतृत्व में समता नगर के पुलिस निरीक्षक से मिला. इस बारे में विधायक अतुल भातखलकर मुंबई के पुलिस कमिश्नर से मिलेंगें.