Home मुंबई-अन्य कोरोना रोगियों की सुविधाएँ बढ़ाने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मिले भाजपा नेता किरीट सोमैया

कोरोना रोगियों की सुविधाएँ बढ़ाने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मिले भाजपा नेता किरीट सोमैया

by zadmin


मुंबई: सहित महाराष्ट्र के कई इलाकों में चिकित्सा सेवा की कमी,और कोरोना रोगियों के लिए हुई दवाओं की कमी के बारे में अवगत कराने के लिए आज भाजपा नेता किरीट सोमैया ने  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन  से मुलाक़ात की. बता दें कि किरीट सोमैया कोरोना के दूसरी लहर के बाद राज्य में कोरोना रोगियों की चिकित्सा सेवा में हो रही कमी के लिए ठाणे जिला सहित कई इलाकों का दौरा किया. कौसा  में तो बनाये गए एक बड़े कोविड केंद्र से सभी सामानों की चोरी होने का मामला भी सामने आया  है. मुंबई और ठाणे  में कोरोना की बढती रफ़्तार के मद्दे नजर मुंबई में रेमेडेसिवीर,कोरोना टीका और ऑक्सीजन की भारी  कमी हो गयी है. और दवाओं की कालाबाजारी होने लगी है. कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए मूलभूत सुविधाएँ बढ़ाने और मदद की अपील श्री सोमैया  ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री हर्षवर्धन से महाराष्ट्र के कोरोना पीड़ित नागरिकों  की मदद के लिए प्रार्थना की. डॉ.हर्षवर्धन ने श्री सोमैया को महाराष्ट्र में टीकाकरण  की गति को बढ़ाने का आश्वासन भी दिया. 

You may also like

Leave a Comment