Home अर्थमंचबिजनेस सिक्यूरिटी गार्ड भी कोरोना योद्धा, टीकाकरण में मिले प्राथमिकता

सिक्यूरिटी गार्ड भी कोरोना योद्धा, टीकाकरण में मिले प्राथमिकता

by zadmin

मुंबई:देश में निजी सुरक्षा क्षेत्र की प्रतिनिधि संस्था सिक्यूरिटी एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (साई) ने मांग की है कि कोरोना वैक्सीन के लिए निजी सुरक्षा रक्षकों को भी आवश्यक सेवा सूची में रखकर टीकाकरण में उनको भी प्राथमिकता दी जाये।

इस संदर्भ में एसोसिएशन के अध्यक्ष गुरुचरण सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री  डॉ. हर्षवर्धन, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे तथा स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे को पत्र लिखकर कहा है कि भारत सरकार ने गत वर्ष 24 मार्च को आदेश क्रमांक 1-29/2020-pp जारी कर निजी सुरक्षा सेवाओं को भी आवश्यक सेवा सूची में शामिल किया था। कोविड-19 महामारी के चलते पिछले साल लॉकडाउन के समय निजी सुरक्षा रक्षक हर क्षेत्र स्वास्थ्य, आवासीय व् व्यावसायिक संकुल, बैंक, कन्टेनमेंट जोन आदि स्थानों पर अपनी जान जोखिम में डालकर सेवा देते रहे हैं। इसलिए इन सुरक्षा रक्षकों को भी प्रथम पंक्ति के कोरोना योद्धाओं में शामिल कर कोरोना रोधी टीकाकारण में प्राथमिकता दी जानी चाहिए। इस संदर्भ में पहला अध्यादेश क्रमांक DMU/2020/CR/DMU-1 महाराष्ट्र सरकार ने 23 मार्च 2020 को जारी कर निजी सुरक्षा क्षेत्र को आवश्यक सेवाओं में शामिल किया था। चौहान के अनुसार लॉकडाउन के दरम्यान ड्यूटी करते हुए कई सुरक्षा रक्षक अपनी जान दे चुके हैं। इसलिए कोरोना रोधी टीकाकरण में उन्हें भी प्राथमिकता दी जाये ताकि दूसरी कोरोना लहर से उत्पन्न संकट में वे अपनी सेवाएं निश्चिंत होकर दे सकें।Attachments area

You may also like

Leave a Comment