मुंबई,6 अप्रैल:भारत की सबसे बड़ी संगीत कंपनी सारेगामा ने बेहद लोकप्रिय शॉर्ट फॉर्मेट वीडियो प्लेटफॉर्म ट्रिलर के साथ एक वैश्विक म्यूजिक लाइसेंसिंग अनुबंध करने की घोषणा की है। इस अनुबंध के हिस्से के तौर पर, सारेगामा अपना संपूर्ण कैटालॉग ट्रिलर को लाइसेंस करेगा, ताकि उपयोगकर्ता कई भारतीय भाषाओं में 1,30,000 से ज्यादा गानों की विशाल म्यूजिक लाइब्रेरी का इस्तेमाल कर अभिनव कंटेन्ट बना सकें। इन भारतीय भाषाओं में हिन्दी, भोजपुरी, बंगाली, तमिल, मराठी, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़, पंजाबी, गुजराती, आदि भाषाएं शामिल हैं।
सारेगामा और ट्रिलर के एक साथ आने से कंटेन्ट आर्किटेक्ट्स ऐसे संगीत के कौशल से सशक्त होंगे, जिसे दुनिया भर में कई पीढि़यों द्वारा पसंद किया गया है।
सारेगामा का विशाल भंडार पुरानी यादों और संगीत से भरा है और उसके पास 25 से ज्यादा भाषाओं में बॉलीवुड गाने, भक्ति संगीत, गजल, आदि का समृद्ध संग्रह है। साथ ही लता मंगेशकर, किशोर कुमार, मोहम्मद रफी, आशा भोंसले, गुलजार, जगजीत सिंह, आर.डी. बर्मन, कल्याणजी आनंदजी, गीता दत्त, लक्ष्मीकांत प्यारेलाल जैसी महान हस्तियों के क्लासिक्स और लोकप्रिय कलाकारों, जैसे बी प्राक, बादशाह, आदि के नये गाने भी हैं।
इस भागीदारी पर अपनी बात रखते हुए, सारेगामा इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर विक्रम मेहरा ने कहा, ‘’हम ट्रिलर के साथ भागीदारी करके और समूचे विश्व के क्रिएटर्स को अभिनव कंटेन्ट बनाने के लिये हमारे संगीत का इस्तेमाल करते देखकर बहुत खुश हैं।‘’