Home राष्ट्रआपदा मुंबई में कोरोना की रफ़्तार 10000 के करीब

मुंबई में कोरोना की रफ़्तार 10000 के करीब

by zadmin

मुंबई में कोरोना की रफ़्तार 10000 के करीब 
मुंबई,3 अप्रैल; मुंबई में कोरोना की रफ़्तार एक दिन में 10000 के करीब पहुँच गया है.  प्राप्त जानकारी के मुताबिक 3 अप्रैल को शाम 6 बजे तक शहर में 9090 नए केस सामने आए हैं, जबकि 27 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हुई है. महामारी की शुरुआत होने के बाद से एक दिन में ये सबसे ज्यादा मामले हैं. मनपा  की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक शनिवार को मुंबई में 5,322 लोग संक्रमण का इलाज पाकर ठीक हुए हैं. शनिवार को  43,597 लोगों का परीक्षण किया गया है. मनपा  के मुताबिक मुंबई  में रिकवरी रेट 83 फीसदी है. मुंबई में संक्रमण के दोगुनी होने की रफ्तार 44 दिन की है.

शुक्रवार को आए 8832 मामले
इससे पहले शुक्रवार को मुंबई में कोविड-19 के 8832 मामले आए. एक दिन पहले शहर में संक्रमण के 8646 मामले सामने आए थे. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बताया कि शुक्रवार को 20 मरीजों की मौत हुई जो दिसंबर 2020 के बाद सबसे अधिक संख्या है. मुंबई में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,32,192 हो गयी है जबकि अब तक 11,724 लोगों की मौत हुई है.

You may also like

Leave a Comment