Home मुंबई-अन्य मुंबई मनपा का आनलाइन शिक्षण कार्यक्रम संपन्न

मुंबई मनपा का आनलाइन शिक्षण कार्यक्रम संपन्न

by zadmin

मुंबई मनपा का आनलाइन शिक्षण कार्यक्रम संपन्न
मुंबई/करोना महामारी के कारण बंद पड़े बृहन्मुंबई महानगर पालिका तथा राज्यभर की शालाओं के विद्यार्थियों के लिए शिक्षणाधिकारी महेश पालकर के नेतृत्व तथा उपशिक्षणाधिकारी श्रीमती सुजाता खरे, अधीक्षक अशोक मिश्रा तथा शिक्षा निरीक्षिका श्रीमती भाग्यश्री यादव के मार्गदर्शन में ऑनलाइन शिक्षण कार्यक्रम का राज्य स्तर पर झूम ऐप तथा यू-ट्यूब लाईव्ह के माध्यम से  आयोजन 10 अगस्त, 2020 से सफलतापूर्वक किया जा रहा था।जिसका लाभ समस्त राज्य के पहली से दसवीं के छात्र उठाते आ रहे थे।मनपा शालाओं का शैक्षणिक सत्र अप्रैल माह में वार्षिक मूल्यमापन के साथ समाप्त होता है,5 अप्रैल से छात्रों के मूल्यमापन की शुरुआत होने जा रही है।                                                   

इसलिए राज्यस्तरीय ऑनलाईन शिक्षण कार्यक्रम को 5 अप्रैल,2021 से विराम दिया जा रहा है।   इसी क्रम में दिनाँक 3 अप्रैल, 2021 को राज्यस्तरीय ऑनलाईन शिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिन कक्षा पाँचवी के विद्यार्थियों के लिये संचालित झूम तथा यू-ट्यूब चैनल के सीएनओ सुरजीत पाल तथा क्वालिटी ऑब्जर्वर श्रीमती सुमन पंड्या के मार्गदर्शन में चैनल में सम्मिलित सभी तज्ञ शिक्षकों तथा छात्रों के स्नेह सम्मेलन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। चैनल के महापौर पुरस्कृत तथा राष्ट्रीय स्तर के कवि तज्ञ शिक्षक सुरेश मिश्र, सोमनाथ थोरात, , उमाशंकर यादव, सुरेखा यादव, संगीता शेकोकार, पूनम जैसवार, आदि अनेक शिक्षकों के सहयोग से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम के सूत्र संचालन का कार्य पोयसर  मनपा हिंदी शाला के तज्ञ शिक्षक प्रमोद कुमार त्रिपाठी जी ने प्रशंसनीय ढंग से निभाया।
इस कार्यक्रम में बीट ऑफिसर श्रीमती भाग्यश्री यादव, श्रीमती रेशमा जेधिया, श्रीमती उमा शिंदे ने उपस्थित होकर छात्रों तथा शिक्षकों का मार्गदर्शन तथा उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में छात्रों का सहभाग भी प्रशंसनीय रहा।अंत में छात्रों को आगामी मूल्यमापन हेतू मार्गदर्शन किया गया तथा आगामी जून माह से उन्हें अगली कक्षा में प्रवेश हेतु शुभकामनाएं व्यक्त कर इस शुभ कार्यक्रम का समापन किया गया। आनलाइन पर आयोजित इस स्नेह सम्मेलन में मुंबई मनपा के सैकड़ों तज्ञ शिक्षकों, विद्यार्थियों, पालकों, मुख्य शिक्षकों ने अपनी उपस्थिति से एक अनूठी मिसाल प्रस्तुत किया।

You may also like

Leave a Comment