बुलढाणा:महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में कोरोना आदेश का उल्लंघन करने पर एक हजार 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इन लोगों ने हाजी हज़रत अब्दुल रहमान उर्फ सैलानी बाबा दरगाह की यात्रा उत्सव का आयोजन किया था। हर वर्ष होली में संदल यात्रा का आयोजन होता है लेकिन इस साल कोविड मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला कलेक्टर ने यात्रा रद्द करने के आदेश दिए थे। कल अचानक ही हजारों की भीड़ कोविड सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करते हुए संदल यात्रा के लिए एकत्र हो गई। आज पुलिस ने कर्फ्यु उल्लंघन के अरोप में एक हजार से अधिक लोगों पर मामला दर्ज कर लिया। 11 लोगों पर अवैध रूप से इकट्ठा होने का भी मामला दर्ज किया गया।
कोरोना आदेश का उल्लंघन करने पर एक हजार 11 लोगों पर मामला दर्ज
previous post