नगरसेवक प्रकाश गंगाधरे ने की मुलुंड में कोविड अस्पताल बढ़ाने की मांग
मुंबई,3 अप्रैल: मुलुंड में हर दिन तीन से साढ़े तीन सौ कोविड रोगी मिल रहे हैं. यह चिंता विषय है. अस्पतालों की कमी है और नागरिकों को बेड, वेंटिलेटर और ऑक्सीजन सुविधाओं के लिए काफी भाग दौड़ करनी पड़ती है.कोरोना की बढाती सक्रियता के मद्देनजर , भाजपा नगरसेवक प्रकाश गंगाधरे ने नगर आयुक्त को लिखे पत्र में मुलुंड में कोरोना रोगियों के लिए चिकित्सा व्यवस्था बढ़ाने हेतु मांग कीहै कि मनपा यहाँ अस्पतालों की संख्या तुरंत बढ़ाए।
श्री गंगाधरे ने कहा कि मुंबई में कोरोना तेजी से फैल रहा है। ऐसे में साधारण नागरिकों को उपचार और चिकित्सा देखभाल तक कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। मुलुंड इलाके में बेड, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सुविधाएंअपर्याप्त हैं हैं। इससे आम मरीजों का जीवन खतरे में पड़ गया है। इसी तरह डॉक्टर, नर्स और मेडिकल स्टाफ की संख्या अपर्याप्त है। इसलिए, चिकित्सा कर्मियों का प्रबंध करने की तत्काल आवश्यकता है। इसके लिए, नगरपालिका प्रशासन को तत्काल उपाय करना चाहिए और आम नागरिकों को समय पर उपचार प्रदान करना चाहिए।