100 रू प्रति वर्गफुट की दर से हो रही वसूली
मुंबई,2 अप्रैल: महाराष्ट्र सरकार के गृह निर्माण विभाग में भी वझे टाइप वसूली गैंग के सक्रिय होने का भंडाफोड़ भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने किया है.उद्धव सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ अकेले ही ताल ठोकने वाले श्री सोमैया ने आवास मंत्री जितेंद्र अव्हाड पर अपने मंत्रालय में वसूली रैकेट चलाने का आरोप लगाया है. और इसके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को कई सौ पृष्ठों की शिकायत करते हुए संबंधित लोगों पर एफआई आर दर्ज करने की मांग की है. बता दें कि ठाकरे सरकार का गृह मंत्रालय पुलिसवालों को 100 करोड़ की उगाही का टारगेट दिया था. जिसका मास्टर माइंड पुलिस उप निरीक्षक सचिन वझे था. जो अनिल देशमुख से सीधा निर्देश प्राप्त करता था. अंटालिया प्रकरण में वह फिलहाल एन आई ए की हिरासत में है. बड़े आकाओं के निर्देश पर वह मुंबई के 1700 बीयरबारों से उगाही कर रहा था. .ठीक उसी तर्ज पर गृह निर्माण विभाग में अफसर प्रवीण कलमे नामक अधिकारी एसआरए,मनपा और म्हाडा के बिल्डरों से पैसे उगाही कर रहा था. इसका लूट रैकेट फर्जी एनजीओ के माध्यम से चल रहा है. अर्थ और आकांक्षा नामक सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से सूचना के अधिकार के जरिये सूचनाएं हासिल कर संबंधित बिल्डरों से 100 रूपये प्रति वर्ग फुट की वसूली हो रही थी. श्री सोमैया के मुताबिक करीब 100 भवन निर्माताओं को अब तक लूटा जा चुका है.