Home मुंबई-अन्यपश्चिम उपनगर लॉकडाउन के विरोध में सैकड़ों होटल व्यवसाई उतरे सडकों पर 

लॉकडाउन के विरोध में सैकड़ों होटल व्यवसाई उतरे सडकों पर 

by zadmin

मुंबई. महाराष्ट्र सरकार द्वारा लॉकडाउन को लेकर रोडमैप तैयार किए जाने की सूचना के बाद महाराष्ट्र भर में अलग-अलग जगहों पर लॉकडाउन का विरोध शुरू हो गया है. औरंगाबाद के बाद अब मुंबई में भी लोग लॉकडाउन के खिलाफ सड़कों पर उतरे और उन्होंने लॉकडाउन को लेकर की जा रही चर्चा का कड़ा विरोध दर्ज कराया.

मुंबई के अंधेरी स्थित लोखंडवाला के सभी होटल व्यवसाई रास्ते पर उतर आए और उन होटल व्यवसाई को सपोर्ट करने के लिए कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद संजय निरुपम भी वहां पहुंचे. होटल व्यवसायियों ने सरकार के लगातार लगाए जा रहे कड़े नियमों का विरोध किया है और कहा कि इससे होटल व्यवसाय पूरी तरीके से ठप हो जाएगा.


प्रदर्शन कर रहे होटल व्यापारियों का कहना है कि राज्य में अगर दोबारा लॉकडाउन लगता है तो इस व्यवसाय से जुड़े लाखों लोग बेरोजगार और आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद संजय निरुपम ने कहा कि सरकार बिना आम आदमियों से चर्चा किए लॉकडाउन को लेकर फैसला करने की फिराक में है जो एकदम गलत है.
उन्होंने कहा कि कॉमन मैन के सामने इस समय अपनी रोजी-रोटी सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है और ऐसे में अगर सरकार इस तरीके के डिसीजन लेती है तो उससे आम आदमी के जीवन पर काफी असर पड़ेगा.

You may also like

Leave a Comment