Home खेलक्रिकेट मोबाईल प्रीमियर लीग, कोलकाता नाइट राइडर्स का दीर्घकालिक प्रिंसिपल स्पॉन्सर बना रहेगा

मोबाईल प्रीमियर लीग, कोलकाता नाइट राइडर्स का दीर्घकालिक प्रिंसिपल स्पॉन्सर बना रहेगा

by zadmin

मुंबई,1 अप्रैल: एक संयुक्त घोषणा के अनुसार कोलकाता नाइट राइडर्स ने  देश के सबसे बड़े ईस्पोर्ट्स और स्किल गेमिंग प्लेटफार्म मोबाईल प्रीमियर लीग को अपना प्रिंसिपल स्पॉन्सर बनाया गया है। एमपीएल के साथ सहयोग की शुरूआत 2020 में हुई जब उन्हें नाइट राइडर्स ब्रांड के दोनों फ्रैंचाइज़ीज़ के लिए प्रिंसिपल स्पॉन्सरशिप्स मिली। इस संबंध को आगे बढ़ाते हुए इस साल 14 वें आईपीएल 2021 के साथ तीन सालों की स्पॉन्सरशिप डील शुरू कर दी गयी है जो 2023 तक चलेगी। 

केकेआर के सीईओ और एमडी श्री. वेंकी मैसूर ने कहा, “2020 में केकेआर और टीकेआर दोनों के प्रिंसिपल स्पॉन्सर के रूप में हमने एमपीएल के साथ अपनी साझेदारी की शुरूआत की। एमपीएल ईस्पोर्ट्स कंपनी काफी तेज़ी से आगे बढ़ रही हैउनकी ऊर्जा और नवाचार प्रभावित कर देने वाले हैं। केकेआर और एमपीएल का यह साथ बेहतरीन है और आगे भी जारी  रहेगा।”  

एमपीएल के सह-संस्थापक और सीईओ साई श्रीनिवास ने बतायानाइट राइडर्स के साथ हमारी साझेदारी को आगे बढ़ाते हुए हमें बहुत गर्व महसूस हो रहा है।  पिछले साल शुरू हुई यह साझेदारी दोनों ब्रांड्स के लिए बहुत ही लाभदायक साबित हुई, आईपीएल में केकेआर की टीम को खूब पसंद किया जाता है और उनकी जर्सी पर सामने की तरफ स्थान मिलने से हमारे ब्रांड की प्रतिष्ठा और लोकप्रियता काफी बढ़ेगी।”

14 वां इंडियन प्रीमियर लीग 9 अप्रैल 2021 से शुरू हो रहा है। दो बार आईपीएल विजेता रही कोलकाता नाइट राइडर्स 14 मैचेस में अन्य 8 टीमों के खिलाफ अपने खेल का जलवा दिखाएगी। केकेआर का आईपीएल 2021 में पहला मैच 11 अप्रैल को चेन्नई में एमए चिदंबरम स्टेडियम पर होगा।

You may also like

Leave a Comment