Home ठाणे ठेकेदार ने दिया धोखा -मनपा ने निकाल दी 11 धूल नियंत्रक मशीनें

ठेकेदार ने दिया धोखा -मनपा ने निकाल दी 11 धूल नियंत्रक मशीनें

by zadmin

ठेकेदार ने दिया धोखा -मनपा ने निकाल दी 11 धूल नियंत्रक मशीनें

ठाणे: 1 अप्रैल:ठाणे मनपा ने ठाणे शहर की धूल को नियंत्रण करने के लिए पीपीपी तत्व पर कई मशीनें ठाणे मनपा क्षेत्र में लगाई थी। उक्त मशीनों की देखभाल का जिम्मा एक निजी ठेकेदार को सौंपा गया था। ठेकेदार द्वारा मशीनों का उचित ध्यान नहीं दिया जा रहा था इसलिए ठाणे मनपा ने उक्त मशीनों को निकाल दिया है।
  ठाणे की हवा में मौजूद धूलीकण को खत्म करने के लिए ठाणे मनपा प्रदूषण विभाग द्वारा कुल 11 डस्ट कंट्रोल मशीनें विभिन्न चौराहों पर लगाई थी। एक निजी कंपनी को उक्त मशीनों की देखभाल का जिम्मा सौंपा गया था लेकिन निजी कंपनी अपना कार्य ठीक तरीके से नहीं कर रही थी और लगातार मशीनों के खराब होने का मामला सामने आ रहा था इसलिए ठाणे मनपा ने उक्त मशीनों को निकाल दिया। ठाणे मनपा प्रदूषण विभाग प्रमुख मनीषा प्रधान ने बताया कि ठेकेदार की वजह से मनपा प्रशासन को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था इसलिए मशीन निकाल दी गई है।

You may also like

Leave a Comment