ठाणे : ठाणे में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है प्रतिदिन एक हजार के आसपास नए कोरोना के केस सामने आ रहे हैं। ऐसे में यदि हालात रहें तो आगामी दिनों में कोरोना मरीजों के लिए निर्धारित बेड की संख्या भी कम पड़ सकती है। साथ ही ठाणे मनपा की सीमा में आने वाले कलवा प्रभाग समिति क्षेत्र में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा हैं। इसलिए कलवा के खारेगांव में स्थित कोविड अस्पताल को फिर से शुरू करने की मांग यहां के स्थानीय नगरसेवक उमेश पाटिल ने की हैं। पाटिल ने इस संदर्भ में महापौर नरेश म्हस्के और आयुक्त डॉ विपिन शर्मा को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने कहा है कि ठाणे मनपा क्षेत्र में रोजाना 1 हजार के करीब मरीज मिल रहे है। पहले स्थान पर जहां माजीवाड़ा-मानपाड़ा प्रभाग समिति है तो वहीं दूसरे क्रमांक पर कलवा प्रभाग समिति हैं। इस समिति के अंतर्गत कुल रहिवासियों की संख्या कारण साढ़े तीन लाख है और यहाँ पर आज भी रोज 150 के करीब नए लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं। इन्हें जहां इलाज के लिए बालकुम स्थित ग्लोबल कोविड सेंटर में इलाज कराना पड़ रहा है या फिर निजी अस्पतालों के सहारा लेना पड़ रहा हैं। वहां यहां पर झोपड़पट्टी बहुल क्षेत्र भी है और कोरोना पॉजिटिव मरीजों के परिवार वालों को क्वारन्टीन के लिए यहां से 10 किमी दूर भाईंदरपाडा स्थित विलगीकरण केंद्र में इलाज के लिए भेजा रहा हैं। इतना ही नहीं अब बालकुम स्थित ग्लोबल कोविड अस्पताल भी फूल हो गया हैं। ऐसे में यहां के नए मरीजों को इलाज के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। इसलिए इसके पहले खारेगाव भुमिपुत्र मैदान में शुरू किया गया और अब बन्द खारेगांव कोविड अस्पताल को फिर शुरू करने की जरूरत हैं।