स्थाई समिति सभापति ने महासभा में पेश किया 3246.32 करोड़ का बजट,
मूल बजट में हुई 491 करोड़ की बढ़ोतरी
आनंद पांडेय
ठाणे- कोरोना महामारी के कारण किसी भी नई परियोजनाओं की घोषणा किए बिना मनपा प्रशासन ने 2,755.32 करोड़ रुपए का बजट पेश किया था, लेकिन मनपा के इस बजट में स्थाई समिति ने 491 करोड़ की वृद्धि का सुझाव दिया है। इसलिए अब यह बजट तीन हजार 246 करोड़ 32 लाख तक पहुंच गया है। स्थाई समिति सभापति अध्यक्ष संजय भोईर ने मंगलवार को मनपा की विशेष महासभा में बजट पेश किया। बजट मेें संपत्ति कर में 100 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी, विज्ञापन शुल्क में 17.63 करोड़ रुपए, सार्वजनिक कार्यों में 10 करोड़ रुपए, शहरी विकास विभाग में 313 करोड़ रुपए, जलापूर्ति में 25 करोड़ रुपए और 6 करोड़ 37 लाख रुपए का प्रस्ताव किया गया है।
उल्लेखनीय है कि मनपा आयुञ्चत डॉ. विपिन शर्मा ने पांच फरवरी को 2020-21 के लिए 2,807 करोड़ रुपए का संशोधित और 2021-22 के लिए 2,755 करोड़ रुपए का मूल बजट स्थाई समिति में पेश किया था। स्थाई समिति में बजट पेश किए जाने के बाद समिति की बैठक में 15 दिनों तक बजट पर चर्चा की गई और इसे अनुमोदित किया गया। सभी विभागों के साथ चर्चा के बाद 2020-21 के लिए संशोधित बजट 110.93 करोड़ रुपए से 2,917.96 करोड़ रुपए और मूल बजट 491 करोड़ रुपए बढ़ाकर 3,246.32 करोड़ रुपए कर दिया गया है।
स्थाई समिति के सभापति संजय भोईर ने कहा कि प्रशासन ने मूल बजट में 1,300 करोड़ रुपए के घाटा वाला बजट पेश किया था, क्योंकि कोरोना ने मनपा के राजस्व में भारी कमी की थी। इसलिए संभावना जताई जा रही थी कि जो परियोजनाएं चल रही हैं, उन पर भी विराम लग सकते हैं। इसके अलावा, नगरसेवकों के लिए वार्ड में काम करना भी मुश्किल था। इसके लिए मूल बजट में 491 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी की गई है। मनपा के आय को बढ़ाने के लिए संपत्ति कर में 100 करोड़, विज्ञापन शुल्क में 17 करोड़ 63 लाख, लोक निर्माण विभाग से 10 करोड़, अचल संपत्ति किराए से 19 करोड़, नगर विकास विभाग से 313 करोड़, जल आपूर्ति विभाग से 25 करोड़ और अन्य विभागों से 6 करोड़ 37 लाख रुपए की बढ़ोतरी की गई है।
बजट के महत्वपूर्ण बिंदू
दूसरी ओर, मनपा के राजस्व को बढ़ाने के लिए ढाबों, लॉन, खुली जगहों और स्ट्रीट पार्किंग पर कर लगाने का सुझाव दिया है। इसी तरह होर्डिंग उसी आकार का होना चाहिए, जिस तरह से मंजूरी दी गई है। कोरोना महामारी ने भवन निर्माण क्षेत्र को भारी क्षति पहुंचाई है। इन सभी के बीच परिस्थिति सुधारने के लिए शहर विकास विभाग से अपेक्षाएं बढ़ा दी गई है। परिवहन सेवाओं के लिए 35 करोड़ रुपए की वृद्धि प्रस्तावित की गई है।
परिवर्तशील की पुनरावृîिा करते समय प्रभाग समिति स्तर पर जिस हिसाब से सड़क खुदाई शुल्क जमा हुआ हो, उसी के आधार पर निधि मुहैया कराई जाए। सड़क निर्माण के लिए अनुमानित खर्च तैयार करते समय जलापूर्ति, बिजली और सीवरेज ïिवभागों के कार्य शामिल होने चाहिए। इसके बाद सड़क निर्माण का एकत्रित अनुमानित खर्च को तैयार किया जाए। मनपा के जिन स्कूलों में छात्रों की संक्चया अधिक है, उन स्कूलों कों पहले चरण में डिजिटल किया जाना चाहिए। स्कूल की मरक्वमत के लिए 16 करोड़, बालवाड़ी की मरक्वमत के लिए 3 करोड़, नए स्कूल निर्माण के लिए 13 करोड़ 71 लाख, महिलाओं और बाल कल्याण कार्यक्रम के लिए प्रस्तावित प्रावधान को मनपा आयुञ्चत द्वारा कम किया गया था, इसे अब बढ़ाकर 25 करोड़ रुपए कर दिया गया है। साथ ही, दिव्यांग कल्याणकारी योजना के लिए 17 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
प्रमुख वस्तुओं के लिए पूंजीगत व्यय में वृद्धि
बजट में नए क्लस्टर ट्रांजिट कैंपों के निर्माण के लिए 15 करोड़ 75 लाख रुपए, सड़कों के सीमेंट कंक्रीटिंग के लिए अतिरिञ्चत 34 करोड़ 10 लाख रुपए के वृद्धि के साथ कुल 64 करोड़ 10 लाख रुपए प्रावधान, यूटीडद्ब्रल्यूटी के तहत सड़क नवीनीकरण के लिए 29 करोड़ 40 लाख रुपए के अतिरिञ्चत वृद्धि के साथ 59 करोड़ 40 लाख रुपए प्रावधान, विकास योजना प्रणाली के तहत सड़कों के निर्माण के लिए 138 करोड़ रुपए प्रावधान, नाला निर्माण के लिए 16 करोड़ 65 लाख की बढ़ोतरी के साथ 41 करोड़ 65 लाख प्रावधान, वार्ड में सीवरेज और हाउस कनेक्शन के लिए 20 करोड़ से 21 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। अमृत योजना का काम प्रगति पर है। ऐसे में इस योजना में भी 20 करोड़ की बढ़ोतरी कर 60 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। कौसा अस्पताल के बढ़े कामों के लिए 29 करोड़, जलाशय योजना के लिए सरकार से पत्राचार किया जाएगा। हालांकि बजट में इसके लिए किसी तरह का प्रावधान नहीं किया गया है। यह रायलदेवी तालाब क्षेत्र के विकास के लिए 16 करोड़ 40 लाख की बढ़ोतरी के साथ 18 लाख का प्रावधान, बालकूम स्थित कलरकेम कंपनी में एक सुविधा भूखंड और मनोरमा नगर स्थित स्वास्थ्य केंद्र के लिए आरक्षित भूखंड पर सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल के साथ वार्ड नंबर 28 में आधुनिक अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्र निर्माण के लिए 28 करोड़ रुपए का अतिरिञ्चत प्रावधान, मासुंदा तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए 7.5 करोड़ रुपए, थीम पार्क विकसित करने के लिए 10.20 करोड़, शरद चंद्र पवार स्टेडियम के खिलाडिय़ों के आश्रय के लिए प्रस्तावित दो मंजिला इमारत निर्माण के लिए 5 करोड़ रुपए, विद्युत संयंत्र स्थानांतरित करने के लिए 17 करोड़ रुपए, बालकूम में स्थित स्विमिंग पूल स्थल पर रहने के लिए हॉस्टल तैयार करने के लिए आठ करोड़, दादोजी कोंडदेव स्पोट्र्स हाउस में हायमास्ट लगाने के लिए 12 करोड़ रुपये, कलवा स्थित मनपा अस्पताल नवीनीकरण और नई इमारत निर्माण के लिए 2.50 करोड़, खिड़काली तालाब और शिवमंदिर परिसर सौंदर्यीकरण के लिए 5 करोड़ रुपए, जनप्रतिनिधियों को प्रभाग में तात्कालिक और आवश्यक कामों को करने के लिए प्रति सदस्य 28.82 लाख रुपए के नगरसेवक स्वेच्छा निधि का प्रावधान बजट में किया गया है।