Home ठाणे 90 प्रतिशत कोरोना संक्रमितों का घरों में ही हो रहा उपचार

90 प्रतिशत कोरोना संक्रमितों का घरों में ही हो रहा उपचार

by zadmin

  ठाणे: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए ठाणे मनपा की तरफ से उपाययोजनाएं की जा रही हैं। हालांकि कोरोना के बढ़ते मामले तमाम तरह के उपाययोजनाओं पर पानी फेर रहा है। ठाणे शहर में बीते 16 दिनों में कोरोना से करीब चार हजार 371 नए मरीज संक्रमित हुए हैं। हालांकि इनमें से 90 प्रतिशत मरीज घर में ही उपचार करा रहे हैं। मनपा प्रशासन के मुताबिक शहर में स्थित कोविड सेंटरों में वर्तमान समय में दो हजार 250 में से एक हजार 151 भरे हैं। इसके साथ ही अभी भी एक हजार 99 बेड खाली पड़े हैं।
उल्लेखनीय है कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए मनपा ने पहले ही स्पष्ट कर दिया शहर में कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो गई है।  कोरोना की दूसरी लहर से सामना करने के लिए मनपा प्रशसान ने स्वास्थ्य तंत्र को और मजबूत करने पर काम शुरू कर दिया है। कहा गया है कि बीते 16 दिनों में कोरोना से संक्रमित कुल चार हजार 371 नए मरीज मिले हैं। इसी तरह कोरोना पर विजय हासिल करने वालों की संक्चया भी बढ़ी है। बताया गया है कि 16 दिनों में कोरोना से तीन हजार 42 मरीज ठीक भी हुए हैं। इसके साथ ही वर्तमान समय में 3 हजार 41 मरीजों का उपचार शुरू है। इनमें 792 ऐसे मरीज हैं, जिनमें सौक्वय लक्षण पाए गए हैं। इसके साथ ही 2 हजार 91 ऐसे मरीज मिले हैं, जिनमें कोरोना से संबंधित किसी तरह के लक्षण नहीं मिले हैं। दूसरी तरफ 158 कोरोना संक्रमित मरीजों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है, जबकि 141 मरीज आईसीयू में भर्ती है। 17 मरीजों को वेंटिलेटर पर रखा गया है। इसी तरह एक हजार 587 मरीजों का उपचार उनके घरों में ही किया जा रहा है। साथ ही 967 मरीजों का उपचार अस्पतालों में शुरू है। बीते साल अस्पतालों में बेड की अनुपलद्ब्रधता की शिकायत मिल रही थी, जबकि इस साल इससे संबंधित एक भी शिकायत मनपा के पास नहीं आई है। मनपा की सीमा में विभिन्न अस्पतालों में दो हजार 250 बेड उपलब्ध  हैं। इनमें से एक हजार 151 आरक्षित हैं, जबकि एक हजार 99 बेड खाली पड़े हैं। मनपा ने स्पष्ट किया कि शहर में 49 प्रतिशत बेड खाली पड़े हैं। इनमें जनरल बेड एक हजार 132 हैं, जिसमें 312 भर गए। इसके अलावा 820 बेड खाली पड़े हैं। ऑक्सिजन के 798 में से 147, आईसीयू के 320 में से 149, वेंटिलेटर के 170 में से 153 खाली पड़े हैं। 

You may also like

Leave a Comment