ठाकरे सरकार के वसुली गैंग के दो मंत्री
और दो वरिष्ठ अधिकारी लाभार्थी
भाजपा नेता किरीट सोमैया ने लगाया आरोप
ठाणे:ठाकरे सरकार अब वसूली की सरकार बनकर रह गई है क्योंकि इस वसूली गैंग के लाभार्थी दो मंत्री और दो वरिष्ठ अधिकारी है। जिसकी जल्द ही जांच की जाएगी। उक्त हमला भाजपा नेता किरीट सोमैया ने महाविकास आघाड़ी पर करते हुए उद्धव ठाकरे सरकार पर जमकर टिप्पणी की। ठाणे भाजपा कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सोमैया ने कहा कि अंबानी के घर के बाहर खड़ी स्कार्पियो गाड़ी में मिले जिलेटिन और मनसुख हिरण मौत मामला दोनों एक होने के बावजूद उद्धव सरकार ने दो अलग अलग एजंसी द्वारा जांच करा रही थी लेकिन अब इसमें भी उन्हें झटका लगा है क्योंकि दोनों की जांच अब एएनआई ही करेगी। इससे अब मनसुख के परिवार वाले भी समाधान व्यक्त किया हैं। क्योंकि जांच अब सही दिशा में होगी और सच्चाई सबके सामने जल्द आएगी। इस दरम्यान, सोमैया ने कहा कि सचिन वाझे की संपत्ति की एनआयए, रजिस्ट्रार ऑफ कंपनी, इन्कम टॅक्स और ईडी जांच करने वाली है। क्योंकि जब राज्य में ठाकरे सरकार की शपथ विधि हुई तो वाझे की संपत्ति में भी वृद्धि हुई है। ऐसा आरोप किरीट सोमैया ने लगाया। सोमैया ने सरकार और वाझे पर आरोप लगाते हुए कहा कि ठाकरे सरकार का शपथ विधि जब हुआ तो उसके बाद 12 महीने में अचानक वाझे की संपत्ति कैसे बढ गई यह एक शोध का विषय बना हुआ हैं। साथ ही ठाकरे सरकार आने के बाद वाझे का रहन सहन में बदलाव तो आया ही और उत्तपन्न भी तेजी से बढ़ा और इसमें अब लाभार्थी कौन कौन है इसकी जांच एएनआई करने वाली हैं।मनपा आयुक्त को दी धमकी, कहा एंटी करप्शन से करेंगे शिकायत साथ ही सोमैया ने शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक की कंपनी द्वारा विहंग गार्डन कर बी विंग में बनाये गए 5 अवैध मंजिल और हीरानंदानी बिल्डर द्वारा बनाए गए कुछ बिल्डिंग का मुद्दा भी उठाया और दोनों को अवैध निर्माण के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और मनपा आयुक्त डॉ विपिन शर्मा पर संरक्षण देने का भी आरोप लगाया। सोमैया ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से शिवसेना विधायक सरनाईक गायब है। क्योंकि उन्हें सरकार बचा रही है। साथ ही इस दौरान सोमैया ने चेतावनी भी दी कि यदि जल्द ही मनपा आयुक्त ने विधायक प्रताप सरनाईक की कंपनी पर हुए आरोपों को लेकर कार्रवाई नहीं की तो वे उनके विरुद्ध भी एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराएंगे।